• छुटभैया नेताओं के बड़बोल से परेशान सरकार

    भाजपा के आला नेता अपने प्रदेश नेताओं के अलावा सहयोगी पार्टी के बड़बोले नेताओं से परेशान हैं। ...

    अपने ही बढ़ा रहे सरकार का सिरदर्द   केंद्रीय नेताओं को आए दिन देनी पड़ रही सफाई पार्टी बयानबाजी को रोकने के लिए जल्द जारी करेगी फरमान शाह एंड कंपनी इस मामले में गंभीरता से कर रही विचार नई दिल्ली !   भाजपा के आला नेता अपने प्रदेश नेताओं के अलावा सहयोगी पार्टी के बड़बोले नेताओं से परेशान हैं। एनडीए के नेता प्रतिदिन सुबह एक विवादित बयान देते हैं और उसके बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता उसकी सफाई देने में जुट जाते हैं। संसद से सड़क तक भाजपा के केंद्रीय नेताओं को सफाई देनी पड़ रही है। हालांकि जल्द इस बारे में पार्टी के केंद्रीय कार्यालय से सभी प्रदेश नेताओं को एक आदेश जारी किया जाएगा जिसमें स्पष्टï तौर से निर्देश होगा कि विवादित बयानों से परहेज करें।  गोवा की सहकारिता मंत्री दीपक धवीलीकर के बयान से एक कदम आगे बढ़कर गोवा के उपमुख्यमंत्री फ्रांसिस डिसूजा ने कह दिया कि भारत पहले से ही हिंदू राष्टï्र है और हमेशा बनेगा रहेगा। सूत्रों की मानें तो विवादित बयान से नरेंद्र मोदी की सरकार की किरकिरी हो रही है। ऐसे में पार्टी के केंद्रीय नेता सक्रिय हो चुके हैं। अमित शाह की टीम इस बारे में जल्द ही प्रदेश के सभी नेताओं को यह फरमान जारी करेगी कि अब विवादित बयान न दें अन्यथा कार्रवाई भी हो सकती है। गोवा के मंत्री दीपक धवलीकर द्वारा गुरुवार को दिए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता डिसूजा ने कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र है। इस बारे में कोई संदेह नहीं है। यह एक हिंदू राष्ट्र है और हमेशा हिंदू राष्ट्र रहेगा। गौरतलब है कि गोवा के सहकारिता मंत्री दीपक धवलीकर ने विधानसभा में कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को हिंदू राष्ट्र के तौर पर विकसित करेंगे। इस बयान के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह को एक बयान जारी कर कहना पड़ा कि इस देश में सभी धर्मों का स्वागत है इसलिए इस प्रकार के बयान का कोई मायने नहीं है। दूसरी ओर पार्टी के महासचिव राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष राज्य है और इस देश में सभी धर्मों का स्वागत है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही दीपक के भाई गोवा के परिवहन मंत्री सुदीन धवलीकर ने समुद्री बीच पर महिलाओं के बिकनी पहनकर जाने पर रोक लगाने की बात कहकर विवाद खड़ा कर दिया था। अब उनके भाई दिलीप के बयान से बखेड़ा खड़ा हुआ है। चुनाव में भाजपा की जीत पर मोदी को धन्यवाद देने के प्रस्ताव पर बोलते हुए राज्य विधानसभा में धवलीकर ने कहा मुझे विश्वास है कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत हिंदू राष्ट्र के रूप में विकसित होगा। जैसा कि मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री इस दिशा में काम करेंगे। धवलीकर बंधु सुदीन और दीपक भाजपा की सहयोगी महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी से जुड़े हैं और मनोहर पार्रिकर सरकार में मंत्री हैं। परिवहन मंत्री सुदीन धवलीकर ने इस महीने की शुरुआत में गोवा के बीचों पर बिकनी पहनने पर पाबंदी की बात कहकर बवाल खड़ा किया था लेकिन विरोध होने पर अपनी इस टिप्पणी को वापस ले लिया था। सानिया मिर्जा को तेलंगाना का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने पर प्रदेश बीजेपी के नेता के लक्ष्मण ने कहा था कि सानिया का तेलंगाना से कोई लेना देना नहीं है और अब वह पाकिस्तान की बहू हैं। बीजेपी नेता के इस बयान के बाद तेलांगना और आंधप्रदेश के प्रभारी प्रकाश जावेडकर को सफाई देनी पड़ी थी।

अपनी राय दें