• 'हिंदू राष्ट्र' टिप्पणी पर कांग्रेस का विधानसभा से बहिर्गमन

    गोवा के एक मंत्री द्वारा की गई विवादास्पद टिप्पणी के विरोध स्वरूप विपक्षी कांग्रेस ने एक निर्दलीय विधायक सहित शुक्रवार को विधानसभा से बहिर्गमन किया।...

    पणजी !   गोवा के एक मंत्री द्वारा की गई विवादास्पद टिप्पणी के विरोध स्वरूप विपक्षी कांग्रेस ने एक निर्दलीय विधायक सहित शुक्रवार को विधानसभा से बहिर्गमन किया। मंत्री ने कहा था कि यदि सबलोग प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन करें, तो भारत एक हिंदू राष्ट्र बन जाएगा। विधानसभा में जैसे ही प्रश्नकाल शुरू हुआ, विपक्ष के नेता प्रताप सिंह राणे ने सहकारिता मंत्री दीपक धवलीकर से मांग की कि वह गुरुवार को सदन में की गई अपनी विवादास्पद टिप्पणी पर स्पष्टीकरण दें।राणे ने कहा, "उन्होंने संविधान की शपथ ली है, जिसकी प्रस्तावना में ही धर्मनिरपेक्ष समाजवादी लोकतांत्रिक गणराज्य के सिद्धांतों की बात की गई है। फिर वह कैसे कह सकते हैं कि मोदी भारत को हिंदू राष्ट्र बनाएंगे?"जब अध्यक्ष ने कहा कि इस मुद्दे को प्रश्नकाल के बाद उठाया जा सकता है, तो राणे कांग्रेस विधायकों व एक निर्दलीय विधायक विजय सरदेसाई के साथ सदन से बहिर्गमन कर गए। धवलीकर ने गुरुवार को नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर बधाई प्रस्ताव के दौरान कहा था, "यदि सबलोग मोदी का समर्थन करें, तो मुझे लगता है कि एक हिंदू राष्ट्र स्थापित हो जाएगा।"

अपनी राय दें