• सेना प्रमुख ने विजय दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

    सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने शुक्रवार को 15वें विजय दिवस पर जम्मू एवं कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में 1999 में हुए करगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। ...

    श्रीनगर !    सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने शुक्रवार को 15वें विजय दिवस पर जम्मू एवं कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में 1999 में हुए करगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि सेना बिल्कुल सतर्क है और देश की संप्रुभता और अखंडता की रक्षा करने के लिए सीमा पर जवानों को प्रभावी तरीके से तैनात किया गया है। जनरल सिंह ने द्रास स्थित करगिर युद्ध स्मारक पर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सेना प्रमुख 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि भारत की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा करने के लिए सेना को सीमा पर तैनात किया गया है।"सेना प्रमुख ने कहा कि नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान लगातार युद्धविराम समझौते का उल्लंघन कर रहा है, लेकिन उन्होंने कहा कि सेना इसका प्रभावी तरीके से जवाब दे रही है। उन्होंने कहा, "वे हर सप्ताह और हर महीने युद्धविराम का उल्लंघन करते हैं, लेकिन सेना उनका जवाब देने के लिए प्रभावी कदम उठा रही है।"जनरल सिंह ने कहा कि मौजूदा सरकार जवानों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कृतसंकल्प है।जब उनसे पूछा गया कि करगिल युद्ध में हिस्सा लेने वाले पूर्व सैनिक इस कार्यक्रम में क्यों नहीं शामिल हुए, तो उन्होंने कहा, "यह न्योता सेना मुख्यालय से नहीं, बल्कि फार्मेशन कमांडर की तरफ से जाता है।"उन्होंने कहा, "आप इस बारे में फार्मेशन कमांडरों से पूछ सकते हैं, लेकिन मैं आपको आश्वस्त कर दूं कि जिस किसी ने भी 1999 के युद्ध में हिस्सा लिया था, उन्हें देश की सेवा में प्राण न्योछावर कर देने वाले जवानों पर गर्व है।"इस दौरान सेना के उत्तरी कमांन के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल डी.एस.हुडा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।सेना वर्ष 1999 से प्रत्येक साल 26 जुलाई को करगिल जिले में भारत एवं पाकिस्तान के बीच छिड़े युद्ध के दौरान बलिदान देने वाले जवानों की याद में 'विजय दिवस' मनाती है।

अपनी राय दें