• हरीश रावत धारचूला सीट से चुनाव जीते

    उत्तराखंड के धारचूला विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जीत दर्ज की है।...

    देहरादून !   उत्तराखंड के धारचूला विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जीत दर्ज की है। चुनाव अधिकारी ने यह जानकारी दी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बी.डी.जोशी को 20 हजार से ज्यादा मतों से हराया। मुख्यमंत्री बनने से पहले हरीश रावत उत्तराखंड से सांसद थे। मुख्यमंत्री बनने के छह महीने के भीतर उन्हें विधानसभा सदस्य बनने की संवैधानिक बाध्यता था। इस सीट को विधायक हरीश धामी ने मुख्यमंत्री के लिए खाली किया था। इसके अलावा, भाजपा के रमेश पोखरियाल निशंक के हरिद्वार और अजय टमटा के अल्मोड़ा से सांसद बनने के बाद दोईवाल और सोमेश्वर की खाली हुई विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव हुए, जहां कांग्रेस प्रत्याशी आगे चल रहे हैं।लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी पांच सीटों अल्मोड़ा, गढ़वाल, हरिद्वार, नैनिताल-उधमसिंह नगर और टीहरी गढ़वाल में जीत दर्ज करने वाली भाजपा के लिए यह झटके से कम नहीं है।

अपनी राय दें