• संजीता बनीं भारत की 'गोल्डन गर्ल'

    भारोत्तोलक संजीता खुमुकचाम ने 20वें राष्ट्रमंडल खेलों के पहले दिन गुरुवार को भारत को पहला स्वर्ण पदक दिला दिया। ...

     मीराबाई चानू ने भी वेट लिफ्टिंग में ही रजत पदक किया अपने नाम नाइजीरिया की एन आेपारा को मिला कांस्य पदक ग्लास्गो !   भारत की 20 वर्षीय संजीता खुमुकचम ने 20 वें राष्ट्रमंडल खेलों के पहले दिन गुरुवार को देश को स्वर्णिम शुरुआत देते हुए महिला भारोत्तोलन की 48 किग्रा. स्पर्धा में स्वर्ण पदक दिला दिया। भारत का इन खेलों में यह पहला स्वर्ण है। भारत की ही 19 वर्षीयएम चानू सैखोम ने इस स्पर्धा में रजत जीता जबकि नाइजीरिया की एन आेपारा को कांस्य पदक मिला। खुमुकचम ने 48 किग्रा. स्पर्धा में कुल 173 किग्रा. भार उठाया। उन्होंने स्नैच में 77 किग्रा. और  क्लीन एंड जर्क में 96 किग्रा. वजन उठाया। चानू ने स्नैच में 75 किग्रा और कलीन एंड जर्क में 95 किग्रा. सहित कुल 170 किग्रा वजन उठाया। आेपारा ने कुल 162 किग्रा. भार उठाया। उन्होंने स्नैच में 70 किग्रा. और क्लीन एंड जर्क में 92 किग्रा वजन उठाया। इस बीच भारतीय जूडोकाओं ने दो पदक पक्के कर लिए हैं। जबकि टेबल टेनिस, बैडमिंटन महिला हाकी और स्कवैश में टीम इंडिया के खिलाडिय़ों ने आसान जीत हासिल की। मणिपुर की 19 वर्षीय महिला जूडोका सुशीला लिक माबम और पंजाब के 30 वर्षीय नवजोत चाना ने अपने-अपने वर्गों के फाइनल में पहुंचकर पदक पक्के कर लिए हैं। पंजाब पुलिस में कार्यरत चाना ने 60 किलोग्राम वजन वर्ग में दक्षिण अफ्रीका के डेनियल ली ग्रेंग को एक मिनट 51 सेकेंड में धूल चटाकर फाइनल में प्रवेश किया जहां उनका मुकाबला इंग्लैंड के एश्ले मैकेंजी से होगा। सुशीला ने स्काटिश एकजीबिशन एंड कांफ्रेंस सेंटर में महिलाओं के 48 किग्रा वजन वर्ग के सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया की क लो रेनर को दो मिनट 23 सेकेंड में शिकस्त दी। 

अपनी राय दें