• राष्ट्रमंडल खेल : बैडमिंटन में भारत की विजयी शुरुआत

    भारतीय बैडमिंटन टीम ने 20वें राष्ट्रमंडल खेलों की विजयी शुरुआत करते हुए मिश्रित टीम वर्ग के तहत ग्रुप-बी के अपने पहले मुकाबले में घाना को 5-0 के करारी मात दी। पुरुष एकल वर्ग के तहत पहले मैच में देश के शीर्ष खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप ने डेनियल सैम को 21-6, 21-16 से हराया। कश्यप ने 27 मिनट में यह मैच अपने नाम कर लिया।...

    ग्लासगो | भारतीय बैडमिंटन टीम ने 20वें राष्ट्रमंडल खेलों की विजयी शुरुआत करते हुए मिश्रित टीम वर्ग के तहत ग्रुप-बी के अपने पहले मुकाबले में घाना को 5-0 के करारी मात दी। पुरुष एकल वर्ग के तहत पहले मैच में देश के शीर्ष खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप ने डेनियल सैम को 21-6, 21-16 से हराया। कश्यप ने 27 मिनट में यह मैच अपने नाम कर लिया।महिला एकल वर्ग के तहत दूसरे मुकाबले में वी. पुसारला ने स्टेला अमाशाह को मात्र 15 मिनट में एकतरफा मुकाबले में 21-7, 21-5 से मात देकर भारत को 2-0 की बढ़त दिला दी।अक्षय देवालकर और प्रणव चोपड़ा की जोड़ी ने पुरुष युगल वर्ग के तहत हुए तीसरे मैच में अब्राहम आयीती और इमैनुएल डोंकोर की जोड़ी को 21-7, 21-11 से हरा दिया और भारत की जीत पक्की कर दी। देवालकर-प्रणव ने यह मैच 22 मिनट में जीत लिया। देश की शीर्ष महिला युगल जोड़ी ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा ने चौथे मुकाबले में डायना आर्चर और एवलिन बोत्वे की जोड़ी को सीधे गेम में 21-4, 21-10 से हराकर भारत की बढ़त 4-0 कर दी।ज्वाला-अश्विनी को जोड़ी ने बेहद आक्रामक खेल दिखाते हुए पहला गेम जहां सात मिनट में जीता वहीं दूसरा गेम जीतने में भी उन्हें आठ मिनट ही लगे। मैच के पांचवें एवं आखिरी मुकाबले में राष्ट्रीय चैम्पियन किदांबी श्रीकांत और पी.सी. तुलसी को जोड़ी ने मिश्रित युगल मुकाबला भी जीत लिया और घाना का पूरी तरह सफाया करते हुए भारत को पहले दौर में 5-0 से जीत दिला दी। श्रीकांत-तुलसी की जोड़ी ने डेनियल सैम और स्टेला अमाशाह की जोड़ी को 21-5, 21-9 से मात दी। अब भारतीय टीम अगले दौर में गुरुवार को ही भारतीय समयानुसार देर रात 11.30 बजे युगांडा से भिड़ेगी।


अपनी राय दें