• इजरायली हवाई हमलों में अब तक 707 मौतें

    फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि उत्तरी गाजा पट्टी के बेत लाहिया इलाके में गुरुवार सुबह इजरायली हमले में चार फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई। इसके साथ ही इजरायली हमलों में मरने वाले लोगों की संख्या 707 हो गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि उत्तरी गाजा के बेत लाहिया शहर में इजरायल के हवाई हमले में एक परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। ...

    गाजा | फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि उत्तरी गाजा पट्टी के बेत लाहिया इलाके में गुरुवार सुबह इजरायली हमले में चार फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई। इसके साथ ही इजरायली हमलों में मरने वाले लोगों की संख्या 707 हो गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि उत्तरी गाजा के बेत लाहिया शहर में इजरायल के हवाई हमले में एक परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। इधर, बुधवार को हमले में घायल हुए दो फिलिस्तीनी युवकों की भी मौत हो गई है। आठ जुलाई से शुरू हुए हमलों में मरने वालों की संख्या अब 707 हो गई है।  हमलों में 4,500 लोग घायल हो गए हैं, जबकि चार इजरायली नागरिक और सेना के 28 जवान भी मारे गए हैं।  गाजा में इजरायल और फिलीस्तीन के बीच जारी संघर्ष को समाप्त करने की क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कोशिशों का अब तक कोई नतीजा नहीं निकला है।


अपनी राय दें