• तेलंगाना : रेलगाड़ी-बस की टक्कर में 19 बच्चों की मौत

    तेलंगाना के मेडक जिले में गुरुवार को मानवरहित रेलवे क्रासिंग के पास एक स्कूली बस के रेलगाड़ी से टकरा जाने से 19 स्कूली बच्चों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना मेडक जिले के वेलदुर्ती मंडल के मसाईपेट में हुई। बस बच्चों को लेकर उनके स्कूल जा रही थी।...

    हैदराबाद | तेलंगाना के मेडक जिले में गुरुवार को मानवरहित रेलवे क्रासिंग के पास एक स्कूली बस के रेलगाड़ी से टकरा जाने से 19 स्कूली बच्चों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना मेडक जिले के वेलदुर्ती मंडल के मसाईपेट में हुई। बस बच्चों को लेकर उनके स्कूल जा रही थी।पुलिस ने बताया कि नांदेड़-सिकंदराबाद यात्री रेलगाड़ी ने सुबह 9.15 बजे बस को टक्कर मार दी। हादसे में बस चालक की भी मौत हो गई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से कई की हालत नाजुक होने की वजह से मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। बस में 40 बच्चे थे और वे इस्लामपुर से तूप्राण जा रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस रेलगाड़ी के साथ खिचती हुई एक किलोमीटर तक चली गई। स्थानीय लोगों ने शवों को बस से बाहर निकाला। ज्यादातर मृतकों की उम्र छह से 12 साल के बीच है। घटनास्थल का दृश्य बेहद हृदय विदारक था। घायल बच्चों की चीख-पुकार ने वहां मौजूद लोगों की आंखों में आंसू ला दिए। घटना में एक व्यक्ति के तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि इस दुर्घटना में अपने दोनों बच्चों को गंवाने की खबर सुनने के बाद एक व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ गया। घटनास्थल पर बच्चों की किताबें, लंच बॉक्स और जूते बिखरे हुए थे। घटना की जानकारी मिलते ही गांव के सैकड़ों लोग घटनास्थल की ओर भागे। नाराज ग्रामीणों ने वहां मौजूद दक्षिण-मध्य रेलवे के अधिकारियों पर पथराव किया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और नजदीकी राजमार्ग पर नाकेबंदी कर दी। सिंचाई मंत्री हरीष राव घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्यो का जायजा लिया। उन्होंने घायलों को हैदराबाद भेजने के निर्देश दिए। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने घायलों को तत्काल बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू ने भी इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है।


अपनी राय दें