• बदरीनाथ मार्ग खुला, चारधाम यात्रा आंशिक रूप से शुरू

    पिछले एक हफ्ते से भारी बारिश और भूस्खलन के कारण बंद बदरीनाथ यात्रा मार्ग को बुधवार को खोले जाने के साथ ही चारधाम यात्रा की आंशिक शुरुआत हो गई। हालांकि, पिछले आठ दिनों रुकी केदारनाथ यात्रा अभी भी शुरू नहीं हो सकी है। इसके अगले एक-दो दिनों में शुरू होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।...

    देहरादून !  पिछले एक हफ्ते से भारी बारिश और भूस्खलन के कारण बंद बदरीनाथ यात्रा मार्ग को बुधवार को खोले जाने के साथ ही चारधाम यात्रा की आंशिक शुरुआत हो गई। हालांकि, पिछले आठ दिनों रुकी केदारनाथ यात्रा अभी भी शुरू नहीं हो सकी है। इसके अगले एक-दो दिनों में शुरू होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।चमोली के जिलाधिकारी एस ए मुरुगेसन ने कहा कि बदरीनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए हमने आज सुबह से मार्ग खोल दिया है। उन्होंने बताया कि लंबागद और बेनाकुली में भूस्खलन से जमा कीचड़ और पत्थर को मार्ग से पूरी तरह से हटा दिया गया है। हालांकि मार्ग पर भारी वाहनों को अभी जाने की अनुमति नहीं दी गई है। अगले दो दिनों में यदि मौसम और सड़क की हालत सुधरी तो भारी वाहनों को भी जाने की अनुमति दे दी जाएगी। उधर, रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी राघव लंगर ने कहा कि यद्यपि केदार घाटी में कल से मौसम ठीक है और सड़क को साफ करने का काम तेजी से चल रहा है, लेकिन केदारनाथ की यात्रा को अभी स्थगित रखा गया है। हालांकि, रोड की हालत और मौसम पर विचार-विमर्श के लिए हमने बैठक बुलाई है और यदि सबकुछ ठीक रहा तो एक-दो दिनों में यात्रा शुरू की जा सकती है। गौरतलब है कि मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी के बाद केदारनाथ यात्रा शुरू होने के तीन दिन बाद ही इसे स्थगित कर दिया गया था। मालूम हो कि पिछले वर्ष भारी बारिश से बाढ़ के कारण इलाके में भयंकर तबाही मची थी और इसमें 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। इसलिए प्रशासन हर कदम फूंक-फूंक कर रख रहा है। उधर, गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा भी मंगलवार से आंशिक रूप से शुरू कर दी गई है। गंगोत्री के लिए कल से 120 और यमुनोत्री के लिए 332 श्रद्धालुओं को यात्रा की अनुमति दी गई है।

अपनी राय दें