• एमएच17 के शवों को लेकर विमान नीदरलैंड रवाना

    दुर्घटनाग्रस्त मलेशिया एयरलाइंस के विमान में मारे गए यात्रियों के शवों को लेकर पहला विमान बुधवार को पूर्वी यूक्रेन के खारकीव शहर से नीदरलैंड के लिए रवाना हो गया। ...

    कीव | दुर्घटनाग्रस्त मलेशिया एयरलाइंस के विमान में मारे गए यात्रियों के शवों को लेकर पहला विमान बुधवार को पूर्वी यूक्रेन के खारकीव शहर से नीदरलैंड के लिए रवाना हो गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सेना के इस विमान में 16 पीड़ितों के शव हैं और यह अपराह्न् चार बजे इंधोवन शहर पहुंच रहा है। विमान के प्रस्थान से पहले खारकीव हवाईअड्डे पर एक शोक सभा आयोजित की गई, जिसमें यूक्रेन के अधिकारी और नीदरलैंड, कनाडा, ब्रिटेन, इंडोनेशिया, आस्ट्रेलिया, मलेशिया और अमेरिकी दूतावासों के प्रतिनिधि शामिल हुए। शोकसभा के दौरान यूक्रेन के उपप्रधानमंत्री वोलोदिमीर ग्रॉयसमैन ने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना और सहानुभूति अर्पित की। ग्रॉयसमैन ने कहा, "राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सरकार और यूक्रेन की पूरी जनता की ओर से मैं एमएच17 उड़ान के यात्रियों के रिश्तेदारों से अपील करता हूं कि वे हमारी गहरी शोक संवेदना स्वीकार करें। हम आपके साथ दुखी हैं।"


अपनी राय दें