• आस्ट्रेलिया को एमएच17 यात्रियों के शव न मिलने की आशंका

    आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने बुधवार को कहा कि यूक्रेन में दुर्घटनाग्रस्त एमएच17 का दुर्घटनास्थल अभी तक सुरक्षित नहीं है और उन्होंने आशंका जताई कि मारे गए आस्ट्रेलियाई यात्रियों के शव शायद कभी नहीं लौटेंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, एबॉट ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह स्थिति आस्ट्रेलिया और दुनिया के दूसरे देशों के मारे गए यात्रियों के परिजनों को मंजूर नहीं। उन्होंने दुर्घटनास्थल की पूरी फोरेंसिक जांच कराने की मांग की।...

    कैनबेरा | आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने बुधवार को कहा कि यूक्रेन में दुर्घटनाग्रस्त एमएच17 का दुर्घटनास्थल अभी तक सुरक्षित नहीं है और उन्होंने आशंका जताई कि मारे गए आस्ट्रेलियाई यात्रियों के शव शायद कभी नहीं लौटेंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, एबॉट ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह स्थिति आस्ट्रेलिया और दुनिया के दूसरे देशों के मारे गए यात्रियों के परिजनों को मंजूर नहीं। उन्होंने दुर्घटनास्थल की पूरी फोरेंसिक जांच कराने की मांग की।एबॉट की टिप्पणी तब आई है, जब एमएच17 की दुर्घटना में मारे गए यात्रियों के शव सेना के विमान में लाद कर यूक्रेन के खारकीव से नीदरलैंड्स ले जाए गए हैं। विमान में चालक दल के सदस्यों सहित 298 सवारों की दुर्घटना में मौत हो गई थी। यात्रियों में 27 आस्ट्रेलियाई शामिल थे। एम्सटर्डम से कुआलालंपुर की उड़ान के दौरान पूर्वी यूक्रेन में विमान को संभवत: जमीन से हवा में मार करने वाले प्रक्षेपास्त्र से मार गिराया गया था। एबॉट ने कहा कि शवों की बरामदगी 'बिलकुल गैरपेशेवर है।' उन्होंने कहा, "शुरुआती जांच के आधार पर हमें यह नहीं पता कि कितने शव मिले हैं।"


अपनी राय दें