• गोवा में बारों, पबों के बाहर एल्कोमीटर जल्द : पर्रिकर

    पबों या बारों से नशे में धुत्त होकर निकलना और उसी स्थिति में गाड़ी चलाना अब महंगा पड़ सकता है। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने बुधवार को वादा किया कि वे शराब के प्रमुख बिक्री केंद्रों के बाहर एल्कोमीटर से लैस पुलिसकर्मियों की तैनाती करेंगे। मुख्यमंत्री ने गोवा विधानसभा में मानसून सत्र के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक माइकल लोबो के सवाल के जवाब में यह बात कही। ...

    पणजी | पबों या बारों से नशे में धुत्त होकर निकलना और उसी स्थिति में गाड़ी चलाना अब महंगा पड़ सकता है। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने बुधवार को वादा किया कि वे शराब के प्रमुख बिक्री केंद्रों के बाहर एल्कोमीटर से लैस पुलिसकर्मियों की तैनाती करेंगे। मुख्यमंत्री ने गोवा विधानसभा में मानसून सत्र के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक माइकल लोबो के सवाल के जवाब में यह बात कही। उन्होंने कहा कि अन्य पहलुओं के साथ ही सुबह चार बजे तक बार के खुला रहने के कारण भी लोग शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं, जिसके कारण सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। पर्रिकर ने कहा, "अगले विधानसभा सत्र तक हमें और एल्कोमीटर मिल जाएंगे।" साथ ही कहा कि एल्कोमीटर मिलने के बाद इससे लैस पुलिसकर्मी उन बार के बाहर भी खड़े रहेंगे, जो देर रात तक खुले रहते हैं। यह सवाल ऐसे समय में उठाया गया है, जब राज्य की राजधानी में नशे में धुत्त एक लड़की ने दो लड़कों पर गाड़ी चढ़ा दी, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए।


अपनी राय दें