• बेगलुरू दुष्कर्म : स्कूल का अध्यक्ष गिरफ्तार

    विबग्योर हाई इंटरनेशनल के स्कूल परिसर में छह साल की एक छात्रा से हुए कथित दुष्कर्म मामले में स्कूल के अध्यक्ष रुस्तम केरावाला को बुधवार को गिरफ्तार किया गया। स्कूल के दो शिक्षकों पर ही छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है। घटना तीन सप्ताह पहले की है। नगर पुलिस आयुक्त एम.एन.रेड्डी ने संवाददाताओं से यहां कहा, "हमारी जांच टीम ने स्कूल के अध्यक्ष रुस्तम केरावाला को मंगलवार रात दमन एवं दीव से गिरफ्तार किया। उन्हें बुधवार को बेंगलुरू लाया गया।"...

    बेंगलुरू | विबग्योर हाई इंटरनेशनल के स्कूल परिसर में छह साल की एक छात्रा से हुए कथित दुष्कर्म मामले में स्कूल के अध्यक्ष रुस्तम केरावाला को बुधवार को गिरफ्तार किया गया। स्कूल के दो शिक्षकों पर ही छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है। घटना तीन सप्ताह पहले की है। नगर पुलिस आयुक्त एम.एन.रेड्डी ने संवाददाताओं से यहां कहा, "हमारी जांच टीम ने स्कूल के अध्यक्ष रुस्तम केरावाला को मंगलवार रात दमन एवं दीव से गिरफ्तार किया। उन्हें बुधवार को बेंगलुरू लाया गया।"स्कूल परिसर के एक वर्ग कक्ष में दो जुलाई को हुए इस गंभीर अपराध की जानकारी पीड़िता के अभिभावकों और पुलिस को न देने के आरोप में स्कूल के खिलाफ भी एक मामला दर्ज कराया गया है। रेड्डी ने कहा, "स्कूल के अध्यक्ष के खिलाफ सबूत नष्ट करने, पुलिस को जानकारी न देने और स्कूल परिसर में एक नाबालिग के साथ हुए अपराध का मामला दर्ज कर लिया गया है।" मामले के आरोपियो में से एक खेल प्रशिक्षक 30 वर्षीय मुस्तफा को 20 जुलाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।  मुस्तफा के मोबाइल और कम्प्यूटर में बच्चों से यौनाचार के वीडियो भी मिले हैं, जिसके बाद उसपर बाल कामुकता का भी आरोप लगा है। रेड्डी ने कहा, "जांच जारी है। दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए स्कूल के अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है।" विलंब और मामले को रफा-दफा करने के आरोपों को खारिज करते हुए शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा कि सच को सामने लाने, दोषियों पर कार्रवाई करने और बच्ची को न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। रेड्डी ने दावा करते हुए कहा, "स्कूल प्रबंधन और आरोपियों के खिलाफ हम सख्त कार्रवाई करने जा रहे हैं। हम सभी को यह संदेश देना चाहते हैं कि बच्चों, लड़कियों और महिलाओं के खिलाफ स्कूल, कॉलेज या कहीं भी अपराध करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा और उन्हें कड़ा दंड दिया जाएगा।"घटना के विरोध में सैकड़ों अभिभावकों के प्रदर्शन के बाद स्कूल बीते 17 जुलाई से ही बंद है। अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन इस मामले को रफा-दफा करने की कोशिश में लगा है और आरोपियों को बचा रहा है।


अपनी राय दें