• जबरन रोजा खुलवाने पर संसद में हंगामा

    महाराष्ट्र सदन में शिवसेना सांसदों द्वारा रमजान के दौरान एक मुस्लिम कर्मचारी का जबरन रोजा खुलवाने की घटना पर चर्चा की मांग को लेकर बुधवार को संसद के दोनों सदनों में खूब हंगामा हुआ, जिसके कारण कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। राज्यसभा में विपक्षी सांसदों ने प्रश्नकाल के बाद सदन में हंगामा किया, जिसके बाद उप सभापति पी.जे.कुरियन ने सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी। ...

    नई दिल्ली | महाराष्ट्र सदन में शिवसेना सांसदों द्वारा रमजान के दौरान एक मुस्लिम कर्मचारी का जबरन रोजा खुलवाने की घटना पर चर्चा की मांग को लेकर बुधवार को संसद के दोनों सदनों में खूब हंगामा हुआ, जिसके कारण कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। राज्यसभा में विपक्षी सांसदों ने प्रश्नकाल के बाद सदन में हंगामा किया, जिसके बाद उप सभापति पी.जे.कुरियन ने सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी। उधर, लोकसभा में शून्यकाल के दौरान केरल से कांग्रेस के एक सासंद ने इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की। वहीं, शिवसेना सांसद अनंद गीते ने घटना होने से ही इंकार किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना कभी नहीं हुई।  हंगामे के बीच लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।


अपनी राय दें