• छत्तीसगढ़ में पूर्वमंत्री भोजवानी भी भूरा राशनकार्डधारी!

    छत्तीसगढ़ के पूर्वमंत्री लीलाराम भोजवानी का नाम भूरा राशनकार्ड रखने वालों की सूची में शामिल है। ...

    रायपुर !   छत्तीसगढ़ के पूर्वमंत्री लीलाराम भोजवानी का नाम भूरा राशनकार्ड रखने वालों की सूची में शामिल है। इस कार्ड पर उन्हें 15 किलो राशन और केरोसिन मिलता है। पहले तीन बहुओं के नाम बीपीएल कार्ड और अब एपीएल वाले भूरा कार्ड को लेकर भोजवानी परिवार बुरी तरह फंसा नजर आ रहा है। नियमों के अनुसार, आयकर और संपत्ति कर के दायरे में आने वाले, 1000 वर्गफीट से अधिक के जमीन के मालिक भूरा राशन कार्ड की पात्रता नहीं रखते हैं। भोजवानी का इंदिरानगर में आलीशान मकान है, फिर भी उनके पास भूरा राशन कार्ड है। इससे पहले भी लीलाराम भोजवानी के तीन बहुओं के नाम पर बने बीपीएल काडरें पर एक रुपये किलो चावल-गेहूं उठाए जाने की जानकारी मिली थी।गौरतलब है कि पूर्व मंत्री भोजवानी आयकर और संपत्ति कर दोनों की श्रेणी में आते हैं। इसके बावजूद उनके नाम पर भूरा राशनकार्ड है। राशनकार्ड की सूची में वार्ड नंबर 36 से के निवासी भोजवानी पिता स्व. मोटूमल भोजवानी का राशन दुकान क्रमांक 421001033 में 43वें नंबर में नाम शामिल है। उनका राशन कार्ड नंबर 72010013601036 है।विवाद बढ़ने पर भोजवानी ने कहा, "मुझे नहीं मालूम यह कैसे और किसने बनवाया। मैं जानता हूं कि यह नियम के विपरीत है, लेकिन मैंने नहीं बनवाया।"जिला खाद्य अधिकारी आर.एल. खरे ने कहा, "लीलाराम भोजवानी के नाम पर भूरा राशन कार्ड बनना गलत है। इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।"नगर निगम के आयुक्त टी.के. वर्मा ने कहा, "जब कार्ड बना तब मैं यहां नहीं था। किसने और कैसे बनाया, यह मुझे नहीं मालूम। जांच की जाएगी।"पूर्व मंत्री के घर में तीन-तीन बीपीएल कार्ड होने का खुलासा होते ही राज्य शासन ने गंभीरता दिखाते हुए खाद्य विभाग के सहायक खाद्य अधिकारी सुशील तिवारी को निलंबित कर दिया है। राशन कार्ड कांड में शासन स्तर पर यह बड़ी कार्रवाई है।

अपनी राय दें