• शिविर में रसोई गैस सिलेंडर फटा, चार की मौत

    अमरनाथ यात्रा के लिए कश्मीर के बालटाल आधार शिविर में श्रद्धालुओं के लिए भोजन तैयार करने वाले एक रसोईघर में मंगलवार को रसोई गैस का सिलेंडर फट गया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई।...

    बालटाल आधार शिविर की रसोई में हुआ हादसा श्रीनगर !   अमरनाथ यात्रा के लिए कश्मीर के बालटाल आधार शिविर में श्रद्धालुओं के लिए भोजन तैयार करने वाले एक रसोईघर में मंगलवार को रसोई गैस का सिलेंडर फट गया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बालटाल आधार शिविर के शिव शक्ति लंगर में रसोई गैस का सिलेंडर अचानक फट गया, जिससे लंगर में काम कर रहे सेवादारों के चार रिश्तेदारों की मौत हो गई। अमरनाथ यात्रियों को नि:शुल्क भोजन कराने के लिए विभिन्न संगठनों की ओर से यहां सामुदायिक रसोई का आयोजन किया गया है। सिलेंडर फटने की इस घटना से हालांकि यात्रा प्रभावित नहीं हुई है। बालटाल और पहलगाम मार्गों में यात्रा जारी है। 28 जून से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा में अब तक तीन लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं। यात्रा 10 अगस्त को समाप्त हो रही है।

अपनी राय दें