• सेंसेक्स में 311 अंकों की तेजी

    देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 310.63 अंकों की तेजी के साथ 26,025.80 पर और निफ्टी 83.65 अंकों की तेजी के साथ 7,767.85 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 69.31 अंकों की तेजी के साथ 25,784.48 पर खुला और 310.63 अंकों यानी 1.21 फीसदी की तेजी के साथ 26,025.80 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,050.38 के ऊपरी और 25,780.39 के निचले स्तर को छुआ।...

    मुंबई | देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 310.63 अंकों की तेजी के साथ 26,025.80 पर और निफ्टी 83.65 अंकों की तेजी के साथ 7,767.85 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 69.31 अंकों की तेजी के साथ 25,784.48 पर खुला और 310.63 अंकों यानी 1.21 फीसदी की तेजी के साथ 26,025.80 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,050.38 के ऊपरी और 25,780.39 के निचले स्तर को छुआ।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 24.00 अंकों की तेजी के साथ 7,708.20 पर खुला और 83.65 अंकों यानी 1.09 फीसदी की तेजी के साथ 7,767.85 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,773.85 के ऊपरी और 7,704.80 के निचले स्तर को छुआ।बीएसई के मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि मिला-जुला रुख देखा गया। मिडकैप सूचकांक 10.67 अंकों की तेजी के साथ 9,311.09 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 0.83 अंकों की गिरावट के साथ 10,268.76 पर बंद हुआ। बीएसई के 12 में से 10 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। प्रौद्योगिकी (2.02 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.78 फीसदी), तेल एवं गैस (1.74 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.16 फीसदी) और धातु (1.03 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई। बीएसई के दो सेक्टरों पूंजीगत वस्तुएं (0.69 फीसदी) और बिजली (0.33 फीसदी) में गिरावट रही।


अपनी राय दें