• ड्रोन हमले में अल कायदा के 6 आतंकवादी ढेर

    आतंकवादी संगठन अल कायदा ने कहा कि पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान इलाके में अमेरिकी ड्रोन हमलों के दौरान उसके छह सदस्य मारे गए। 'न्यूज इंटरनेशनल' समाचारपत्र की मंगलवार की रपट के अनुसार, अल कायदा ने कहा कि 10 जुलाई को दत्ताखेल क्षेत्र स्थित डोगा माडा खेल गांव में हुए ड्रोन हमले में उसके छह सदस्य मारे गए।...

    इस्लामाबाद | आतंकवादी संगठन अल कायदा ने कहा कि पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान इलाके में अमेरिकी ड्रोन हमलों के दौरान उसके छह सदस्य मारे गए। 'न्यूज इंटरनेशनल' समाचारपत्र की मंगलवार की रपट के अनुसार, अल कायदा ने कहा कि 10 जुलाई को दत्ताखेल क्षेत्र स्थित डोगा माडा खेल गांव में हुए ड्रोन हमले में उसके छह सदस्य मारे गए।दत्ताखेल क्षेत्र अल कायदा, हक्कानी नेटवर्क, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) और लश्कर-ए-जिल के प्रभाव वाला इलाका है। अल कायदा की रणनीतिक योजना और नीति समिति के सरगना सनाफी अल-नशर ने एक सोशल नेटवर्किं ग साइट के माध्यम से पुष्टि की कि 10 जुलाई को हुए ड्रोन हमले में इस गिरोह के छह सदस्य मारे गए। मारे गए छह आतंकवादियों में अल कायदा का मुख्य परिचालन कमांडर मुस्तफा अबू याजिद भी शामिल है। ओसामा बिन लादेन के करीबी सहयोगी मुस्तफा ने पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टों की हत्या (2007) की भी जिम्मेदारी ली थी। अमेरिका के ड्रोन हमले वर्ष 2004 से पाकिस्तान में आतंकवादियों को अपना निशान बनाते आ रहे हैं।


अपनी राय दें