• ओबामा ने ब्रिटेन से मजबूत संबंधों की बात दोहराई

    अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और ब्रिटेन में विपक्षी लेबर पार्टी के नेता एड मिलिबैंड ने सोमवार को दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों की बात दोहराई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, व्हाइट हाउस से जारी एक बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति ने अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुसान राइस से मिलिबैंड की मुलाकात के दौरान ब्रिटेन और अमेरिका के मजबूत संबंधों की बात दोहराई।...

    वाशिंगटन | अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और ब्रिटेन में विपक्षी लेबर पार्टी के नेता एड मिलिबैंड ने सोमवार को दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों की बात दोहराई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, व्हाइट हाउस से जारी एक बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति ने अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुसान राइस से मिलिबैंड की मुलाकात के दौरान ब्रिटेन और अमेरिका के मजबूत संबंधों की बात दोहराई।व्हाइट हाउस के मुताबिक, बैठक के दौरान मिलिबैंड और राइस ने यूक्रेन, गाजा और इराक संकट समेत साझा हितों के कई मुद्दों पर चर्चा की। साल 2011 की मई में लंदन यात्रा के दौरान ओबामा ने मिलिबैंड से मुलाकात की थी।


अपनी राय दें