• कारोबारी गतिविधियों में साइबर हमले का खतरा

    अर्थव्यवस्था के अच्छे दिन लौटने की उम्मीद के विपरीत पूरे देश की कारोबारी गतिविधियों के लिए साइबर अपराध एक बड़ा खतरा बन गया है।...

     वैश्विक स्तर पर साइबर अपराध में नाटकीय बदलाव नई दिल्ली !  अर्थव्यवस्था के अच्छे दिन लौटने की उम्मीद के विपरीत पूरे देश की कारोबारी गतिविधियों के लिए साइबर अपराध एक बड़ा खतरा बन गया है। इससे न केवल वित्तीय लेन-देन प्रभावित हो रहा है बल्कि ब्रांड वैल्यू और बाजार की साख भी गिर रही है। शोध सलाह देने वाली कंपनी केपीएमजी के सर्वेक्षण में शामिल 89 प्रतिशत कार्यकारी स्तर के अधिकारी साइबर अपराध को बड़ी चुनौती मानते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले कुछ वर्षों में वैश्विक स्तर पर साइबर अपराध में नाटकीय बदलाव आए हैं। अपराधी कुछ तकीनीक का इस्तेमाल करके महत्वपूर्ण सूचनाएं चुरा लेते हैं। भारत भी साइबर हमले का निशाना बना हुआ है। रिपोर्ट में 51 प्रतिशत कार्यकारियों ने कहा कि उनके कारोबार की प्रकृति के अनुसार उन पर साइबर हमले आसानी से हो सकते हैं जबकि 68 प्रतिशत का मानना है कि साइबर अपराध की निगरानी दैनिक आधार पर की जानी चाहिए। केपीएमजी ने कहा कि कारोबारियों के बीच उपभोक्ताओं तक उत्पाद एवं सेवाओं की पहुंच आसान बनाने और लागत कम करने के उद्देश्य से इंटरनेट का इस्तेमाल बहुत तेजी से बढ़ा है। ऐसे में तकनीक का विस्तार साइबर अपराध के खतरे को भी बढ़ा रहा है। रिपोर्ट में 37 प्रतिशत का कहना है कि साइबर हमले का जोखिम बाहरी स्रोतों से बढ़ा है। ऐसी स्थिति में सुरक्षा एजेंसियों को संवेदनशील सूचनाओं को सुरक्षित रखने के लिए ऐसी गतिविधियों से जुड़े अपराधियों पर नकेल कसने के प्रयास तेज करने चाहिए। रिपोर्ट में क्षेत्रवार विश्लेषण के आधार पर 58 प्रतिशत कार्यकारियों ने माना कि वित्तीय सेवा क्षेत्र में साइबर हमले अधिक होते हैं जबकि 11 प्रतिशत का कहना है कि साइबर अपराधी संचार, मनोरंजन एवं बुनियादी ढांचा क्षेत्र को अपना निशाना बनाते हैं। रिपोर्ट के अनुसार वित्तीय क्षेत्र में विशेषकर ऑनलाइन अकाउंट अथवा एटीएम या डेबिट कार्ड साइबर अपराधियों के पसंदीदा निशाने बनते जा रहे हैं। ऑनलाइन बैंकिंग और वित्तीय लेनदेन के लिए मोबाइल फोन के बढ़ते इस्तेमाल से भी यह खतरा बढ़ा है। साइबर अपराध पर सरकार भी कई बार चिंता जता चुकी है। ऐसा मामना जा रहा है कि आने वाले समय सरकार इस दिशा में कोई ठोस पहल करेगी।

अपनी राय दें