• अब्दुल्ला अब्दुल्ला राष्ट्रपति पद पर हुए चुनाव में सबसे आगे

    अफ़ग़ानिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव के लिए हुए मतदान के बाद इन दोनों हो रही मतगणना में ...

    काबुल !  अफ़ग़ानिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव के लिए हुए मतदान के बाद इन दोनों हो रही मतगणना में अफ़ग़ानिस्तान के पूर्व विदेश मन्त्री अब्दुल्ला अब्दुल्ला सबसे आगे चल रहे हैं।अभी तक 80 प्रतिशत मतों की गिनती हो चुकी है, जिनमें से 43.8 प्रतिशत मत अब्दुल्ला अब्दुल्ला को मिले हैं। पूर्व वित्त मन्त्री अशरफ़ गनी अहमदज़ाय को 32.9 प्रतिशत वोट मिले हैं और एक अन्य पूर्व विदेशमन्त्री रसूल ज़लमेय को 11.1 प्रतिशत मत मिले हैं।चुनाव आयोग के अनुसार, तालिबान की धमकियों और ख़राब मौसम के बावजूद 50 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। यदि मतगणना पूर्ण होने के बाद किसी भी उम्मीदवार को 50 प्रतिशत से अधिक मत नहीं मिलेंगे तो अगली 28 मई को मतदान का दूसरा दौर होगा।

अपनी राय दें