• ब्रिटिश सरकार देश के मुसलमानों को सीरिया जाने से रोकना चाहती है

    ब्रिटेन की सरकार ने गुरुवार को एक अभियान शुरू किया, जिसका उद्देश्य अपने देश के मुस्लिम नागरिकों को सीरिया जाने से रोकना है।...

    लंदन !  ब्रिटेन की सरकार ने गुरुवार को एक अभियान शुरू किया, जिसका उद्देश्य अपने देश के मुस्लिम नागरिकों को सीरिया जाने से रोकना है।ब्रिटेन की पुलिस इस अभियान में मुस्लिम समुदाय की महिलाओं की मदद लेनी चाहती है। पुलिस को विश्वास है कि महिलाएं अपने पुरुषों को सीरिया नहीं जाने के लिए राज़ी करने की कोशिश कर सकती हैं।इस तरह का अभियान लंदन, मैनचेस्टर और बर्मिंघम में शुरू किया गया है। ब्रिटेन की सरकार इस बात पर चिंतित है कि सीरिया की सरकार के विरुद्ध लड़ रहे उग्रवादी समूहों का साथ देनेवाले ब्रिटेन के युवा मुस्लिम नागरिकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

अपनी राय दें