• आरक्षण समाप्त करने की हो रही साजिश

    बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने के न्द्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार पर आज आरोप लगाया ...

    सुलतानपुर !   बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने के न्द्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार पर आज आरोप लगाया कि वह संविधान के प्रावधान के अनुसार दलित और पिछड़ों को नौकरियों में दिए गए आरक्षण की सुविधा को खत्म करने की साजिश कर रही है।  सुश्री मायावती ने यहां मरियमपुर में सुलतानपुर लोकसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी पवन पाण्डेय और अमेठी से प्रत्याशी डॉ.धर्मेन्द्र प्रताप सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने केन्द्र सरकार को दलित विरोधी करार देते हुए कहा कि डॉ.भीमराव अम्बेडकर के अथक प्रयास से संविधान में दलितों और पिछड़ों को नौकरियों में जो आरक्षण की व्यवस्था की गयी थी उसे समाप्त करने की वह साजिश कर रही है।      उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने प्रदेश में 17 आरक्षित लोकसभा सीटों पर दलित समाज के प्रत्याशियों को टिकट दिया है जबकि अन्य सीटों पर अन्य सभी वर्ग जिसमें क्षत्रिय, ब्रास्रण भी शामिल हैं, उन्हें टिकट देने का काम किया है। उन्होंने मतदाताओं से कहा कि वह बसपा के चुनाव चिह्न हाथी को देखकर ही मतदान करें। उन्होंने कहा कि बसपा घोषणा पत्र पर नहीं बल्कि काम पर विश्वास करती है।  सुश्री मायावती ने कहा कि कांग्रेस की राजनीति को गांधी परिवार ही चलाता आ रहा है। अमेठी में गांधी परिवार ही चुनाव जीतना चाहता है। अमेठी में क्षत्रिय और पिछडे वर्ग के मतदाता मिलकर बसपा प्रत्याशी को वोट कर दें तो गांधी परिवार का दबदबा खत्म हो जाएगा। सुश्री मायावती ने कहा कि अमेठी, रायबरेली सुलतानपुर से सटा हुआ क्षेत्र है जहां वर्षों से मिल और फैक्ट्रियां बंद चल रही हैं। उत्तर प्रदेश में बसपा की सरकार थी तो केन्द्र की कांग्रेस सरकार को पत्र लिखकर कहा गया कि अमेठी के बंद उद्योग चलाए जाएं जिससे बेरोजगारों को रोजगार मिल सके लेकिन केन्द्र सरकार ने कोई जबाव नहीं दिया।      बसपा अध्यक्ष ने दावा किया उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों से बसपा की अधिक सीटें आईं तो दलित की बेटी प्रधानमंत्री बनेगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र में बसपा की सरकार बनते ही अमेठी,रायबरेली के सारे बंद उद्योग चालू हो जाएंगे तथा केन्द्र में तमाम लम्बित पड़ी प्रदेश की समस्याओं का निस्तारण कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में उनकी सरकार के रहते उच्च वर्गों के गरीब बेरोजगारों को आर्थिक आधार पर आरक्षण के लिए पत्र लिखा था लेकिन केन्द्र सरकार ने आज तक न तो उस पर अमल किया और न ही कोई जबाव दिया। केन्द्र सरकार को विशेष निशाने पर रखते हुए उन्होंने कहा कि उसकी तमाम नीतियों का फायदा पूंजीपतियों को हुआ है। उन्होंने कहा कि बसपा पूंजीपतियों से न तो चंदा लेती है और न ही उनके फायदे के लिए कोई नीति निर्धारित करती है।

अपनी राय दें