• पाक सरकार ‘जियो टीवी’ बंद करने जा रही है

    रक्षा मंत्रालय एवं आईएसआई की शिकायत के आधार पर पाकिस्तान के मीडिया नियामक ने जिओ न्यूज को एक नोटिस थमाते हुए पूछा है...

    इस्लामाबाद !  रक्षा मंत्रालय एवं आईएसआई की शिकायत के आधार पर पाकिस्तान के मीडिया नियामक ने जिओ न्यूज को एक नोटिस थमाते हुए पूछा है कि क्यों न उसका संचालन बंद कर दिया जाए। चैनल के मुताबिक, जिओ न्यूज के प्रशासन को पाकिस्तान इलेक्ट्रानिक मीडिया नियामक प्राधिकरण (पीईएमआरए) को 14 दिनों में जवाब देने के लिए कहा गया है। चैनल से पूछा गया है कि नियमन कानून की अवहेलना करने के कारण क्यों न उसे बंद कर दिया जाए।नोटिस में कहा गया है कि पीईएमआरए को रक्षा मंत्रालय से 22 अप्रैल को शिकायत मिली है कि अपने वरिष्ठ संपादक हामिद मीर पर 19 अप्रैल को हमला होने के बाद से जिओ न्यूज ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर सर्विस इंटेलीजेंस (आईएसआई) के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है।आईएसआई ने आरोप लगाया है कि जिओ न्यूज पहले से ही सरकार विरोधी खबरें प्रसारित करता रहा है।पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर पर कराची हवाईअड्डा से अपने कार्यालय की ओर जा रहे थे, उसी समय मोटरसाइकिल सवार चार अज्ञात हमलावरों ने गोली चलाई जिसमें वे बुरी तरह जख्मी हो गए।

अपनी राय दें