• हिंसा के बीच असम में 77 फीसदी मतदान

    लोकसभा चुनाव के छठे चरण में असम की छह लोकसभा सीटों पर गुरुवार को हुए मतदान के दौरान एक मतदान केंद्र पर भीड़ के हमले के कारण एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई...

    गुवाहाटी !   लोकसभा चुनाव के छठे चरण में असम की छह लोकसभा सीटों पर गुरुवार को हुए मतदान के दौरान एक मतदान केंद्र पर भीड़ के हमले के कारण एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई जबकि दो दलों के समर्थकों के बीच हुई झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। इस चरण में करीब 77 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि शाम 5 बजे तक 77.05 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस चरण में गुवाहाटी, बारपेटा, धुब्री, कोकराझार, नौगांव और मंगलदायी क्षेत्रों के लिए मतदान कराया गया है।धुब्री में सबसे ज्यादा 80.97 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि मंगलदायी में 80.01 प्रतिशत, कोकराझार में 77.74 प्रतिशत, नौगांव में 75.33 प्रतिशत, गुवाहाटी में 74.06 प्रतिशत और बारपेटा में 74.21 प्रतिशत मतदान हुआ है।कोकराझार जिले में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में हेराफेरी की अफवाह फैलने के बाद एक मतदान केंद्र पर उग्र मतदाताओं ने हमला कर दिया। भीड़ को नियंत्रित करने के क्रम में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई, दो अन्य घायल हो गए।भीड़ ने दो पुलिसकर्मियों से उनके हथियार लूट लिए।हिंसा की दूसरी घटना गुवाहाटी के बाहरी इलाके बोको में हुई जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए हैं। यहां कांग्रेस और आल इंडिया युनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के समर्थकों के बीच हिंसा हुई।असम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजयेंद्र ने बताया, "कुछ क्षेत्रों में छिटपुट हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं। हिंसक वारदातों की सूचना मिलनेके बाद कुछ केंद्रों में मतदान रद्द कर दिया गया। चुनाव आयोग इन क्षेत्रों में पुनर्मतदान करा सकता है।"असम में मतदाता प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गुरुवार को यहां मतदान करने के बाद कहा कि देश में कहीं भी मोदी लहर नहीं है। उन्होंने कहा, "मोदी लहर मीडिया की उपज है। मैं नहीं सोचता कि देश में कोई मोदी लहर है।"प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी गुशरण कौर ने दिसपुर सरकारी एच.एस. स्कूल मतदान केंद्र पर मतदान किया।असम की 14 में से आठ लोकसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान कराए जा चुके हैं और शेष छह सीटों के लिए गुरुवार को मतदान जारी है। पहले चरण में पांच सीटों पर जहां 78 प्रतिशत मतदान हुआ, वहीं दूसरे चरण में तीन सीटों पर 75 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।छह लोकसभा सीटों पर के लिए 11,998 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जहां कुल 90.4 लाख वैध मतदाता थे।

अपनी राय दें