• बिहार : तीसरे चरण में 60 फीसदी मतदान

    बिहार में तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव में सात सीटों के लिए तथा दो विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव गुरुवार शांतिपूर्वक संपन्न हो गया।...

    पटना !    बिहार में तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव में सात सीटों के लिए तथा दो विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव गुरुवार शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। तीसरे चरण में करीब 60 प्रतिशत से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। पिछले लोकसभा चुनाव में 52 प्रतिशत मतदान हुआ था। राज्य निर्वाचन विभाग के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आऱ लक्ष्मणन ने बताया कि एक-दो छोटी-छोटी मामूली घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। उन्होंने बताया कि तीसरे चरण में कुल 59़ 43 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का उपयोग किया। सबसे ज्यादा किशनगंज और कटिहार संसदीय क्षेत्र में 64-64 प्रतिशत जबकि सबसे कम 55 प्रतिशत मतदाता भागलपुर में मतदान किए हैं। बिहार के सुपौल, अररिया, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, और बांका में हो रहे मतदान के दौरान 1़08 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं के लिए 9840 मतदान केंद्र बनाए गए थे। इधर, कोचाधामन और बायसी विधानसभा क्षेत्र में हुए उप चुनाव में भी मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। राज्य पुलिस मुख्यालय के अनुसार तीसरे चरण के चुनाव के दौरान कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। सभी क्षेत्रों में मतदाता अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्र तक पहुंचे और अपने मताधिकार का उपयोग किया। इस चरण में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी अपने मत डाले। मतदान के दौरान बाधा डालने के आरोप में विभिन्न क्षेत्रों से 46 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। तीसरे चरण के सात लोकसभा क्षेत्रों से कुल 108 प्रत्याशी चुनावी मैदान में भाग्य आजमा रहे हैं जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, पुतुल कुमारी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर, राजद के पूर्व सांसद तस्लीमुद्दीन, पूर्व बाहुबली सांसद पप्पू यादव की पत्नी रंजीता रंजन, प्रदीप सिंह, असरारूल हक जैसे दिग्गज शामिल हैं। तीसरे चरण के चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई। सुरक्षा बलों के 57 हजार जवानों की तैनाती की गई जिसमें 22,500 केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवानों के साथ-साथ 27,500 सशस्त्र जिला पुलिस बल और 7,000 होमगार्ड जवान शामिल रहे। उल्लेखनीय है कि प्रथम चरण में बिहार के छह लोकसभा क्षेत्रों में 10 अप्रैल को 51़ 68 प्रतिशत तथा दूसरे चरण में 17 अप्रैल को सात लोकसभा क्षेत्रों में हुए मतदान के दौरान 51़ 22 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था।

अपनी राय दें