• कड़कती गर्मी को मात देते हुए, 'बंगाल में 81 फीसदी मतदान'

    पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के तहत छह लोकसभा सीटों के लिए गुरुवार को कड़कती गर्मी को मात देते हुए बड़ी तादाद में मतदाता घरों से निकले और करीब 81.42 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।...

    कोलकाता !   पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के तहत छह लोकसभा सीटों के लिए गुरुवार को कड़कती गर्मी को मात देते हुए बड़ी तादाद में मतदाता घरों से निकले और करीब 81.42 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुनील गुप्ता ने कहा, "शाम छह बजे तक लगभग 81.42 फीसदी मतदान हो चुका था और मतदान केंद्रों पर तय समय के बाद भी लोग कतारों में लगे थे। ऐसे में मतदान का प्रतिशत बढ़कर 85 प्रतिशत तक होने की संभावना है।"एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कई इलाकों में 40 डिग्री तापमान के बीच लोग मतदान के लिए घरों से निकले। अधिकारी ने बताया कि जंगीपुर, मुर्शिदाबाद, मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, बालूरघाट और रायगंज सीट के लिए सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान शांतिपूर्ण माहौल में चला। खबरें मिली हैं कि मालदा जिले के कालीचक पुलिस थाने के तहत कथालबेरिया मतदान केंद्र के नजदीक उपद्रवियों ने बम फेंके। कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस इसके लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। गुप्ता ने कहा कि चार स्थानों पर पीठासीन अधिकारियों को एक माइक्रो आबर्जरबर को बदला गया। दो मतदान केंद्रों बलूरघाट और मालदा दक्षिण पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत मिली है। रिपोर्ट मिली है कि यहां सभी मत एक उम्मीदवार विशेष के खिलाफ पड़े हैं। हालांकि उन्होंने किसी एक उम्मीदवार के पक्ष में मत जाने को खारिज कर दिया। गुप्ता ने कहा कि गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर करीब 44 ईवीएम को बदला गया। पांच मतदान केंद्रों पर चुनाव बहिष्कार की खबरें भी मिली हैं। दूसरे चरण में 78 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 8,33,11,287 मतदाताओं को करना था। इनमें से 83 फीसदी से अधिक लोगों ने 9,755 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का उपयोग किया। राज्य में मुख्य मुकाबला तृणमूल कांग्रेस, वाम मोर्चा, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच है। वाम मोर्चे में मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) पांच और रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) एक सीट पर चुनाव लड़ रही है। मुख्य उम्मीदवारों में दो केंद्री मंत्री अबु हसन खान चौधरी और दीपा दासमुंशी, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी हैं। सत्तारूढ़ तृणमूल की टिकट पर बांग्ला बैंड के गायक सौमित्र रॉय, रंगमंच कलाकार अर्पिता घोष, माकपा की तरफ से केंद्रीय समिति के सदस्य मोहम्मद सलीम और भाजपा से नीमू भौमिक चुनाव मैदान में हैं। इस चरण का मतदान कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि 2009 में इसने छह में से पांच सीटों पर कब्जा किया था। पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 42 सीटें हैं। इससे पहले 17 अप्रैल को चार सीटों पर मतदान कराया गया था। अगले चरणों में 30 अप्रैल, 7 और 12 मई को मतदान होगा।

अपनी राय दें