• 269 करोड की नकदी. 30 लाख लीटर शराब बरामद

    चुनाव आयोग ने 16 वीं लोकसभा के चुनावों में अब तक 269 करोड रुपए की नकदी. 30 लाख लीटर शराब और 12 हजार किलोग्राम नशीले पदार्थ जब्त किए हैं। ...

    नयी दिल्ली !  चुनाव आयोग ने 16 वीं लोकसभा के चुनावों में अब तक 269 करोड रुपए की नकदी. 30 लाख लीटर शराब और 12 हजार किलोग्राम नशीले पदार्थ जब्त किए हैं।     आयोग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि पांचवे और छठे चरण के मतदान की बीच की अवधि में 81.55 करोड रुपए की नकदी बरामद की गयी है। इसे मिलाकर अब तक जब्त नकदी की राशि 269 करोड रुपए हो गयी है।     अधिकारियों के अनुसार अब तिक 30 लाख लीटर शराब तथा।2 हजार किलोग्राम अन्य नशीले पदार्थ बरामद किए गए हैं।     पेड न्यूज के मामलों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि अब तक 582 शिकायतों पर नोटिस जारी किए गये हैं तथा इनमें से 321 शिकायतें सही पायीं गईं हैं। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा 168 शिकायतें राजस्थान से प्राप्त हुई जिनमें से 115 सही पायीं गईं। पश्चिम बंगाल ऐसा राज्य है जहां पेड न्यूज की अब तक एक भी शिकायत नहीं मिली है।

अपनी राय दें