• बैडमिंटन : सिंधु, गुरुसाई एशियाई चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

    भारत के अग्रणी पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी आरएमवी गुरुसाई दत्त और महिला स्टार पीवी सिंधु शानदार प्रदर्शन करते हुए गिमचियोन इंडोर स्टेडियम में जारी बैडमिंटन एशिया चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। विश्व की 10वीं वरीय महिला एकल खिलाड़ी सिंधु ने प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में गुरुवार को जापान की एरिको हिरोसे को हराया। सिंधु ने हिरोसे को 14-21, 21-13, 21-18 से हराया।...

    गिमचियोन (दक्षिण कोरिया) | भारत के अग्रणी पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी आरएमवी गुरुसाई दत्त और महिला स्टार पीवी सिंधु शानदार प्रदर्शन करते हुए गिमचियोन इंडोर स्टेडियम में जारी बैडमिंटन एशिया चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। विश्व की 10वीं वरीय महिला एकल खिलाड़ी सिंधु ने प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में गुरुवार को जापान की एरिको हिरोसे को हराया। सिंधु ने हिरोसे को 14-21, 21-13, 21-18 से हराया।सिंधु को एक घंटा 13 मिनट में जीत मिली। इससे पहले तीन बार सिंधु और हिरोसे के बीच भिड़ंत हुई थी लेकिन सिंधु एक भी मौके पर जीत नहीं सकी थी गुरुसाई भी अंतिम-8 में पहुंचने में सफल रहे हैं। गुरुसाई ने चीनी ताइपे के वांग जू को पराजित किया। इन दोनों के बीच यह पहली भिड़ंत थी। गुरुसाई ने यह मैच 17-21, 21-13, 21-19 से हराया। गुरुसाई ने यह मैच लगभग एक घंटे में अपने नाम किया। अगले दौर में उनका सामना चीन के लियू काई से होगा। एक अन्य पुरुष अग्रणी खिलाड़ी पारूपल्ली कश्यप को हालांकि हार मिली। कश्यप को चीनी ताइपे के सू जेन होआओ ने हराया। होआओ ने कश्यप को 25-23, 21-17 से हराया।  बीते साल ऑल इंग्लैंड ओपन में कश्यप ने होआओ को हराया था लेकिन इस बार चीनी खिलाड़ी ने हिसाब बराबर कर लिया।


अपनी राय दें