• मोदी के रोड शो में उमड़ी समर्थकों की भीड़

    उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पर्चा दाखिल करने से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को रोड शो शुरू किया। इस रोड शो में भारी भीड़ नजर आ रही है। कार्यकर्ताओं की भीड़ इस कदर उमड़ी हुई है कि मोदी के काफिले को आगे बढ़ा पाना मुश्किल हो रहा है। मोदी एक खुली जीप में सवार हैं और उनके साथ पार्टी के प्रदेश प्रभारी अमित शाह, सह प्रभारी सुनील बंसल, रामेश्वर चौरसिया और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी भी मौजूद हैं।...

    वाराणसी | उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पर्चा दाखिल करने से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को रोड शो शुरू किया। इस रोड शो में भारी भीड़ नजर आ रही है। कार्यकर्ताओं की भीड़ इस कदर उमड़ी हुई है कि मोदी के काफिले को आगे बढ़ा पाना मुश्किल हो रहा है। मोदी एक खुली जीप में सवार हैं और उनके साथ पार्टी के प्रदेश प्रभारी अमित शाह, सह प्रभारी सुनील बंसल, रामेश्वर चौरसिया और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी भी मौजूद हैं।नामांकन दाखिल करने के लिए मोदी लगभग डेढ़ घंटे विलंब से हवाईअड्डा पहुंचे। हवाईअड्डे से मोदी हेलीकॉप्टर से काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्य द्वार पर स्थित पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।इसके बाद उन्होंने मलदहिया स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया। इसके साथ ही उनका दो किलोमीटर लंबा रोड शो शुरू हो गया है। रोड शो के दौरान बनारस की सड़कों पर कार्यकर्ताओं का जनसैलाब उमड़ा हुआ है, जो मोदी के समर्थन में नारे लगा रहे हैं। मोदी का यह रोड शो केंट स्थित मिंट चौराहे तक चलेगा। मिंट चौराहे पर वह स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। यहां से वह अपने प्रस्तावकों के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय जाकर अपना नामांकन दाखिल करेंगे। रोड शो के दौरान विभिन्न संगठनों, व्यापारिक संस्थानों, व्यापारियों, महिलाओं व महिला संगठनों की ओर से मोदी का स्वागत किया जा रहा है। इधर, वाराणसी में मोदी के नामांकन को लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। पूरे वाराणसी में पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। जिला प्रशासन के अधिकारियों के मुताबिक नामांकन के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे चप्पे पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। मोदी जिस रास्ते से नामांकन दाखिल करने जाएगें उन मागरें पर पुलिस की गश्त आधी रात के बाद से ही बढ़ा दी गई है। अधिकारी ने बताया, "पूरे शहर में हाई अलर्ट जार किया गया है। प्रमुख प्रतिष्ठानों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों और भीड़ भाड़ वाली जगहों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।" उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया। बनारस से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय भी अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं।


अपनी राय दें