• कश्मीर मसले का संरा के प्रस्तावों के तहत समाधान हो : पाकिस्तान

    भारत में पाक्स्तिान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कश्मीर मसले को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के अनुसार सुलझाने पर जोर देते हुए आज भारत से पाकिस्तान के साथ पहले की गयी संधियों और समझौतों को प्रभावी ढंग से लागू करने की मांग की 1 ...

    नयी दिल्ली !   भारत में पाक्स्तिान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कश्मीर मसले को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के अनुसार सुलझाने पर जोर देते हुए आज भारत से पाकिस्तान के साथ पहले की गयी संधियों और समझौतों को प्रभावी ढंग से लागू करने की मांग की 1

        नव नियुक्त राजदूत ने इंडियन वूमेन प्रेस कोर की सदस्यों के साथ पाकिस्तान उच्चायोग में संवाद कार्यक्रम में कहा कि कश्मीर मसले का हल कश्मीरी अवाम की आकांक्षाों के अनुरूप होना चाहिए 1यदि यह समाधान उसे स्वीकार्य नहीं होगा तो वह टिकाऊ भी नहीं हो सकेगा 1 उन्होंने कहा कि भारत कश्मीर को अपना अभिन्न अंग मानता है और उसका कहना है कि वहां चुनाव होते हैं और करीब 60 प्रतिशत मतदान भी होता है लेकिन इस पर पाकिस्तान का नजरिया अलग है 1उन्होने दावा किया कि वहां की अवाम खासकर युवाों में असंतोष है जिसे दूर करना जरूरी है ।उन्होने इसे क्षेत्र संबंधी समस्या मानने से इंकार करते हुए कहा कि हमें अपने पूर्वाग्रहों को छोडकर दृढ राजनीतिक इच्छाशक्ति से इसे सुलझाना होगा 1


अपनी राय दें