• 'गिलानी मामले में मुकरना मोदी की राजनीतिक बाध्यता'

    हुर्रियत कांफ्रेस से अलग हुये गुट ने आज कहा कि सईद शाह गिलानी के पास संदेश लेकर दो कश्मीरी पंडितों को भेजने की बात से मुकरना भारतीय जनता पार्टी.भाजपा. के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की ..राजनीतिक बाध्यता.. है 1 ...

    श्रीनगर !  हुर्रियत कांफ्रेस से अलग हुये गुट ने आज कहा कि सईद शाह गिलानी के पास संदेश लेकर दो कश्मीरी पंडितों को भेजने की बात से मुकरना भारतीय जनता पार्टी.भाजपा. के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की ..राजनीतिक बाध्यता.. है 1      कांफ्रेंस के प्रवक्ता ए अकबर ने यहां कहा कि श्री मोदी के संदेश के साथ दो कश्मीरी पंडितों ने नयी दिल्ली के मालवीय नगर में 22 मार्च को श्री गिलानी से मुलाकात की थी। वे लोग लगभग दो घंटे तक श्री गिलानी के पास थे 1 संदेशवाहकों ने इससे पूर्व 16 मार्च को भी श्री गिलानी से मुलाकात की थी। प्रवक्ता ने कहा कि कश्मीरी पंडितों ने श्री गिलानी के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई थी और वे चाहते थे कि श्री गिलानी अपने प्रतिनिधियों को उनके साथ भेजे ताकि वे श्री मोदी और श्री गिलानी की बैठक तय करा सकें 1   प्रवक्ता ने कहा कि कश्मीरी पंडितों ने दावा किया था कि वे श्री मोदी के संदेशवाहक हैं 1 उन्हें श्री मोदी ने भेजा है । नैतिकता के आधार पर दो पंडितों का नाम का खुलाशा उनकी अनुमति के बिना नहीं किया जा सकता।      प्रवक्ता ने संदेशवाहकों और श्री गिलानी की मुलाकात का ब्यौरा देते हुये कहा कि कश्मीर विवाद के विभिन्न पहलुों एवं श्री मोदी के व्यक्तित्व के अलावा कश्मीर के रावलपिंडी के बशीर अहमद बाबा के पांच साल से गुजरात की जेल में बंद होने को लेकर भी विस्तार से उनकी बातचीत हुई थी।      प्रवक्ता ने कहा कि संदेशवाहकों ने कहा था कि अगर श्री गिलानी का प्रतिनिधि श्री मोदी से मिलने चलता है तो गुजरात में बंद कश्मीरी व्यक्ति की रिहाई सुनिश्चित हो सकती है ।

अपनी राय दें