• भाजपा नेता गिरिराज सिंह मुश्किल में आज करेंगे सरेंडर

    चुनाव आयोग ने भारतीय जनता पार्टी की बिहार इकाई के नेता गिरिराज सिंह को उनके विवादास्पद बयान के लिए नोटिस जारी किया है....

     नई दिल्ली !    चुनाव आयोग ने भारतीय जनता पार्टी की बिहार इकाई के नेता गिरिराज सिंह को उनके विवादास्पद बयान के लिए नोटिस जारी किया है. साथ ही बिहार-झारखंड में उनके चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी है. गिरिराज के खिलाफ कोर्ट से भी गैर जमानती वारंट जारी हो गया है जिसके बाद उन्होंने गुरुवार को सरेंडर करने का ऐलान किया है.पटना में गिरिराज सिंह ने कहा कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है और वो कहीं भागने वाले नहीं हैं. गिरिराज के मुताबिक उन्होंने मोदी को हत्यारा कहने वालों को पाकिस्तान परस्त कहा था. झारखंड के बोकारो में गिरिराज सिंह के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने और आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है. जिसमें उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी कर दिया गया है. गिरिराज ने कहा कि मैं घर पर हूं, पुलिस मुझे गिरफ्तार कर सकती है. वैसे मैं कल खुद सरेंडर कर दूंगा.गौरतलब है कि झारखंड के देवघर में एक सभा में गिरिराज ने कहा था कि नरेंद्र मोदी का विरोध करने वाले पाकिस्तान समर्थक हैं और ऐसे सभी लोगों को पाकिस्तान भेजा जाएगा. गिरिराज के भाषण को आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए आयोग ने उन्हें 24 अप्रैल तक अपना पक्ष रखने का समय दिया है. नोटिस में कहा गया है कि आयोग का प्रथम दृष्टया मानना है कि इस तरह का बयान देकर आपने आदर्श चुनाव आचार संहिता के विभिन्न प्रावधानों का उल्लंघन किया है. अब आयोग आपको अपने उस बयान पर अपना पक्ष रखने के लिए 24 अप्रैल को शाम 5 बजे तक का समय देता है. आयोग ने सोमवार को पटना जिला प्रशासन को गिरिराज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया था.

अपनी राय दें