• भाजपा व आरएसएस पर बैन लगाएंगे लालू!

    बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भाजपा व आरएसएस पर हमला करतें हुए...

    मोदी की कहीं कोई लहर नहीं  धर्मनिरपेक्ष शक्तियां एकजुट नहीं हुई तो देश के टुकड़े -टुकड़े हो जाएंगेसाम्प्रदायिक शक्तियां एक बार फिर देश को बांटने की कोशिश कर रही है और ऐसे मंसूबों को किसी कीमत पर सफल होने नहीं दिया जाएगा : लालू प्रसाद यादवदरभंगा !    बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भाजपा व आरएसएस पर हमला करतें हुए कहा है यदि इस बार धर्मनिरपेक्ष शक्तियां एकजुट नहीं हुई तो देश टुकड़े-टुकड़े हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार सत्ता में आती है तो आरएसएस, भाजपा सहित अन्य ऐसे संगठनों पर प्रतिबंध लगाएगी और उन्हें देश में दरकिनार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये संगठन नफरत फैलाते हैं। लालू ने गिरिराज के बारे में कहा कि वे नेता नहीं हैं। यही भाजपा की विचारधारा है और वह भारत में सांप्रदायिकता और फासीवाद को प्रचारित करने वाले आरएसएस का मुखौटा है।    दरभंगा के भोरे में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए श्री यादव ने सभी धर्मनिरपेक्ष शक्तियों से एक जुट होने का आह्वान करते हुए कहा कि अब समय आ गया है जब ऐसे ताकतों को एक साथ मिलकर देश को खंडित होने से बचाना होगा । उन्होंने कहा कि साम्प्रदायिक शक्तियां एक बार फिर देश को बांटने की कोशिश कर रही है और ऐसे मंसूबों को किसी कीमत पर सफल होने नहीं दिया जाएगा। भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण अडवानी के रथ को मसानजोर में रोककर भाजपा नेता को गिरफ्तार करने की चर्चा करते हुए श्री यादव ने कहा कि देश को बचाने के लिए उन्होंने श्री अडवानी को गिरफ्तार किया था। आज एक  बार फिर ऐसी परिस्थिति बन रही है जब साम्प्रदायिक शक्तियां देश को तोडऩे में लगी हुई है और ऐसे में सभी  धर्मनिरपेक्ष ताकतों को एकजुट होकर फिरकापरस्त ताकतों को सत्ता में आने से रोकना होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय स्वयं संघ का मुखौटा है जो आरएसएस के एजेंडे को ही देश में लागू कर रही है ।  श्री यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि श्री कुमार के शासनकाल में भ्रष्टाचार जड़शजड़ तक पहुंच चुका है और कानून व्यवस्था भी पूरी तरह से चौपट हो चुकी है । नीतीश कुमार के विकास का दावा पूरी तरह से खोखला है और पूरे राज्य में लोग बुनियादी सुविधाओं के अभाव से त्रस्त है ।

अपनी राय दें