• मोदी आरएसएस के प्रतिनिधि : अखिलेश

    समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मोदी भाजपा में आरएसएस और विश्व हिन्दू परिषद के प्रतिनिधि हैं। ...

    लखनऊ !  समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मोदी भाजपा में आरएसएस और विश्व हिन्दू परिषद के प्रतिनिधि हैं। नरेंद्र मोदी अगर देश के प्रधानमंत्री बनेंगे तो वह आरएसएस और विश्व हिन्दू परिषद के सांप्रदायिक और विभाजनकारी एजेंडे को लागू करेंगे। भाजपा का न तो अपना कोई कार्यक्रम है और न ही अपना कोई एजेंडा है। भाजपा को आरएसएस और विश्व हिन्दू परिषद से जो दिशा-निर्देश मिलता है वह उसी के मुताबिक काम करती है। मिश्रिख लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार जयप्रकाश रावत के समर्थन में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी के शासन में गुजरात में दंगे हुए। जिसमें हजारों मासूम और निर्दोष लोगों की जान गई।  नरेंद्र मोदी की सिर्फ यही एक उपलब्धि है। इसके अलावा मोदी के नाम पर कोई उपलब्धि नहीं है। मोदी के शासन में गुजरात में विकास कार्य नहीं हुए। गुजरात मॉडल को धोखा और छलावा बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात विकास के मामले में बहुत पीछे है। भाजपा गुजरात मॉडल का झूठा प्रचार कर रही है। महाऋषि दधीचि की तपोस्थली मिश्रिख को ऐतिहासिक और पौराणिक क्षेत्र बताते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा बहुत चालू पार्टी है। कुछ साल पहले इस पार्टी ने देश भर में झूठी अफवाह फैलाकर मूर्तियों को दूध पिलवा दिया। उन्होंने कहा कि देश के ज्यादातर राज्यों में तीसरे मोर्चे के दलों की जीत होगी। चुनाव के बाद केंद्र में तीसरे मोर्चे की सरकार बनेगी। तीसरे मोर्चे की सरकार में सपा की अहम भूमिका होगी। लोकसभा चुनाव को देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता जिसे चाहेगी, वही देश का अगला प्रधानमंत्री होगा। उत्तर प्रदेश में लोकसभा की सबसे ज्यादा 80 सीटें हैं और यहां सपा के पक्ष में हवा है। लोगों की इच्छा है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को देश का अगला प्रधानमंत्री बनना चाहिए। उनके स्तर का कोई और राजनेता नहीं है।

अपनी राय दें