• बिहार में आग से 4 बच्चियों की मौत, 150 घर स्वाहा

    बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बगहा क्षेत्र में बुधवार को आग लगने से कम से कम 150 घर जलकर राख हो गए।...

    बेतिया !  बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बगहा क्षेत्र में बुधवार को आग लगने से कम से कम 150 घर जलकर राख हो गए। इस घटना में लाखों की संपत्ति जलकर स्वाह हो गई और एक ही परिवार के चार बच्चियों की झुलस जाने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार कैलाशनगर मुहल्ले में दोपहर को खाना बनाने के क्रम में एक िंचंगारी से एक फूस के बने घर में आग लग गई और धीरे-धीरे यह आग 150 से ज्यादा घरों को चपेट में ले लिया। ग्रामीणों के मुताबिक तेज पछुआ हवा के कारण आग फैलती चली गई। इस घटना में किशुन सहनी का घर भी जलकर स्वाह हो गया। घर में सोई चार बच्चियों की झुलसने से मौत हो गई। मृत बच्चियों की उम्र चार से 10 वर्ष के बीच बताई गई है। बगहा के अनुमंडल अधिकारी मंजूर आलम ने बताया कि आग पर दमकल की मदद से काबू पा लिया गया है तथा अगलगी से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। घटनास्थल पर वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए हैं।

अपनी राय दें