• मलेशियाई विमान : धातु के टुकड़ों ने बढ़ाया संदेह

    आस्ट्रेलिया के दक्षिण पश्चिम तट पर धातु के अज्ञात टुकड़े तैरते पाए जाने के बाद मलेशिया एअरलाइंस के गुमशुदा विमान एमएच 370 की तलाशी में बुधवार को एक नया मोड़ आ गया। ...

    पर्थ/कैनबरा !  आस्ट्रेलिया के दक्षिण पश्चिम तट पर धातु के अज्ञात टुकड़े तैरते पाए जाने के बाद मलेशिया एअरलाइंस के गुमशुदा विमान एमएच 370 की तलाशी में बुधवार को एक नया मोड़ आ गया। ज्वाइंट एजेंसी कोआर्डिनेशन सेंटर (जेएसीसी) ने बुधवार दोपहर को अपने ताजा अपडेट में कहा है, "पश्चिमी आस्ट्रेलिया पुलिस ने आगस्टा (पर्थ के दक्षिण 300 किलोमीटर दूर कस्बा) के तट से 10 किलोमीटर दूर सामग्री तैरने की रिपोर्ट की जांच की और सामग्री को कब्जे में ले लिया।"इसमें आगे कहा गया है, "आस्ट्रेलियाई ट्रांसपोर्ट सुरक्षा ब्यूरो (एटीएसबी) सामग्री की तस्वीरों की जांच कर रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इसके आगे की भौतिक सत्यापन की दरकार है और इसका लापता विमान एमएच 370 की तलाशी से कोई संबंध है या नहीं।"जेएसीसी ने कहा है कि एटीएसबी ने मलेशियाई जांच दल को भी तस्वीरें मुहैया कराई हैं। इसने आगे कहा है कि इस घड़ी के अलावा और कोई सूचना उपलब्ध नहीं है।समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, आस्ट्रेलियन ब्राडकास्टिंग कारपोरेशन (एबीसी) ने कहा है कि बुधवार को तट पर मिली सामग्री 'धात्विक है और करीब 2.5 मीटर लंबी है।'पश्चिमी आस्ट्रेलिया के आपात सेवा मंत्री जोए फ्रैंसिस ने कहा कि संभव है कि पाए गए टुकड़े लापता विमान के हों।उन्होंने एबीसी के स्थानीय रेडियो को पर्थ में बताया, "मुझे इससे कोई हैरत नहीं होगी..यदि मलबा तैर रहा है तो यह पश्चिमी आस्ट्रेलिया के तट पर ही आएगा।"लेकिन फ्रैंसिस ने जोर देकर कहा कि उनके पास ऐसी कोई सूचना नहीं है जिसके आधार पर यह साबित किया जा सके कि यह मलबा लापता विमान का है।उधर खराब मौसम के कारण विमान की तलाशी का काम बुधवार को निलंबित कर दिया गया।जेएसीसी ने बुधवार को जारी अपने पहले बयान में कहा था, "आज तलाशी में भेजे जा चुके तीन विमानों को वापस बुला लिया गया है।"वर्तमान मौसमी परिस्थिति समुद्री स्थिति को विकट और दृश्यता न्यून बनाने वाली है जिससे विमान से तलाशी का काम निष्प्रभावी और व्यर्थ साबित करने वाली है।जेएसीसी के बयान में हालांकि यह कहा गया है कि बुधवार के तलाशी अभियान में 12 पोत शामिल हैं और वे पूर्व की योजना के मुताबिक अपना काम जारी रखेंगे।जेएसीसी के मुताबिक, ब्लूफिन-21 ने विमान के मलबे की तलाशी के लिए पानी के भीतर तलाशी के लिए नियोजित का 80 प्रतिशत काम कर लिया है।ज्ञात हो कि 8 मार्च को मलेशिया के कुआलालंपुर से बीजिंग के लिए उड़ान भरने के बाद एमएच 370 बीच रास्ते में रहस्यमय तरीके से लापता हो गया। जिस समय विमान का रडार से संपर्क टूटा उस समय वह वियतनाम के हो ची मिन्ह शहर के वायुनियंत्रक की सीमा में उड़ान भर रहा था। पहले माना गया था कि विमान वियतनाम के तट के पास चीन सागर में गिर गया होगा, लेकिन तलाशी में वहां कोई संकेत नहीं मिलने के बाद और अन्य संकेतों के आधार पर आस्ट्रेलिया के तट के समीप हिंद महासागर में उसकी तलाश शुरू हुई।बोईंग 777-200 ईआर को आठ मार्च की सुबह बीजिंग में उतरना था। विमान में 227 यात्री सवार थे जिनमें पांच भारतीय, 154 चीनी और 38 मलेशियाई व अन्य शामिल थे।

अपनी राय दें