• 'पाकिस्तान मोदी के बयान से अत्यंत उत्साहित हैं'

    भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने बुधवार को भारत-पाकिस्तान के बारे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता नरेंद्र मोदी के बयान का स्वागत किया।...

    दोनों देशों का संबंध 'संतुलित' और हस्तक्षेप रहित होना चाहिएनई दिल्ली !   भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने बुधवार को भारत-पाकिस्तान के बारे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता नरेंद्र मोदी के बयान का स्वागत किया। मोदी ने कहा है कि दोनों देशों का संबंध 'संतुलित' और हस्तक्षेप रहित होना चाहिए। एक टीवी चैनल पर मंगलवार को एक साक्षात्कार में मोदी के बयान का स्वागत करते हुए बासित ने संवाददाताओं से कहा, "हम इस बयान से अत्यंत उत्साहित हैं।"उन्होंने कहा, "हमें उम्मीद है कि अब हमारा रिश्ता स्थायी होगा। हम नई सरकार के साथ मिलकर काम करने के प्रति अत्यंत उत्सुक हैं ताकि हम त्वरित, सार्थक और समग्र रूप से (सभी मुद्दों के समाधान पर) काम कर सकें।"मोदी ने कहा था, "सभी देशों के साथ संबंध संतुलित होना चाहिए और किसी दूसरे देश का हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए और न ही हम ऐसा करेंगे।" उनसे पूछा गया था कि जब वे सत्ता में आएंगे तो क्या पाकिस्तान के साथ कड़ाई से पेश आएंगे?

अपनी राय दें