• मोदी लोकतंत्र के लिए खतरा'

    इंग्लैंड में भारतीय मूल के शिक्षकों के एक समूह ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता नरेंद्र मोदी को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया है।...

    लंदन !   इंग्लैंड में भारतीय मूल के शिक्षकों के एक समूह ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता नरेंद्र मोदी को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया है। उनका कहना है कि मोदी की अधिनायकवादी प्रकृति देश के लोकतांत्रिक ढांचे को कमजोर करेगी।लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के चेतन भट्ट की अध्यक्षता में इंग्लैंड के विभिन्न विश्वविद्यालयों के 75 शिक्षकों ने मंगलवार को समाचार पत्र 'द इंडिपेंडेंट' को लिखी एक चिट्ठी में भारत की आगामी सरकार को लेकर अपनी सामूहिक चिंता जाहिर की।उनकी समाचार पत्र को लिखी चिट्ठी का शीर्षक ही 'मोदी को सत्ता में देखने का विचार ही डरावना है' दिया।शिक्षकों के इस समूह में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय की नंदिनी गुप्तू और कैंब्रीज विश्वविद्यालय की जोया चैटर्जी भी शामिल हैं।शिक्षकों ने चिट्ठी में लिखा है, "हम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के भारतीय लोकतंत्र, बहुलतावाद और मानवाधिकारों के निहितार्थो को लेकर चिंतित हैं।"भाजपा द्वारा लोकसभा चुनाव-2014 के लिए रखे गए विकास के एजेंडे पर उन्होंने कहा, "भाजपा का आर्थिक विकास का मोदी मॉडल सरकार और व्यापारिक घरानों के बीच निकट संबंध की बात करता है, सार्वजनिक संसाधनों को अमीर और शक्तिशाली लोगों को दे देने की बात करता है और गरीबों के लिए हानिकारक है।"

अपनी राय दें