• छत्तीसगढ़ : सात सीटों के लिए 153 उम्मीदवार मैदान में

    छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के तहत सात संसदीय क्षेत्रों में गुरुवार को वोट डाले जाएंगे। इन सीटों पर लगभग एक करोड़ 18 लाख मतदाता 153 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। रायपुर, दुर्ग, सरगुजा, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-चांपा व बिलासपुर सीटों पर 24 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। इसके लिए 14 हजार, 74 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। तीन हजार 283 केन्द्र संवेदनशील हैं। ...

    रायपुर| छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के तहत सात संसदीय क्षेत्रों में गुरुवार को वोट डाले जाएंगे। इन सीटों पर लगभग एक करोड़ 18 लाख मतदाता 153 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। रायपुर, दुर्ग, सरगुजा, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-चांपा व बिलासपुर सीटों पर 24 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। इसके लिए 14 हजार, 74 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। तीन हजार 283 केन्द्र संवेदनशील हैं। प्रमुख उम्मीदवारों में कोरबा से कांग्रेस के डॉ. चरणदास महंत, रायपुर से भाजपा के रमेश बैस, दुर्ग से भाजपा की सरोज पांडेय, बिलासपुर से कांग्रेस की करुणा शुक्ला, रायगढ़ से भाजपा के विष्णुदेव साय शामिल हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुजूर ने बताया कि अंतिम चरण के मतदान की तैयारी पूरी कर ली गई है। रायपुर लोकसभा में वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रैल (वीवीपीएटी) का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें मतदाता द्वारा जिस उम्मीदवार को वोट दिया गया है, उसका नाम व चुनाव चिन्ह देखा जा सकेगा।


अपनी राय दें