• महिलाओं के फोन सुनने वाला उन्हें क्या सशक्त करेगा : प्रियंका

    प्रियंका वाड्रा ने इशारों में जासूसी कांड का मुद्दा उठाकर भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया और कहा कि महिलाओं की बात करने वाला बंद कमरे में चोरी से महिलाओं के फोन सुनता है। ...

    रायबरेली | प्रियंका वाड्रा ने इशारों में जासूसी कांड का मुद्दा उठाकर भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया और कहा कि महिलाओं की बात करने वाला बंद कमरे में चोरी से महिलाओं के फोन सुनता है। अपनी मां सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में प्रचार करने पहुंची प्रियंका ने बुधवार को दौरे के दूसरे दिन एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए इशारों में गुजरात सरकार द्वारा कथित रूप से एक युवती की जासूसी कराने का मुद्दा उठाया और मोदी का नाम लिए बगैर उन पर निशाना साधते हुए कहा, "महिलाओं की बात करते हो, लेकिन बंद कमरे में महिलाओं के फोन सुनते हो।" उन्होंने लोगों से कहा, "आप लोग बताइए इस तरह का काम करने वाला महिलाओं को कैसे सशक्त करेगा।"प्रियंका ने कहा, "राजनीति का मतलब होता है कि लोगों की समस्या और विकास पर चर्चा की जाए, लेकिन लोगों को गुमराह करने के लिए व्यक्तिगत हमले और फिजूल की बातें की जा रही हैं।" उन्होंने कहा, "बड़ी-बड़ी बातें करने वाले जनता के बीच आएं और बताएं कि देश की प्रगति के लिए क्या ठोस काम करेंगे।"प्रियंका ने लोगों से कहा, "आप लोगों को निर्णल लेना है कि उसे वोट देंगे जो विभाजन की बात करता है या उसे देंगे जो सबको साथ लेकर चलने की बात करता है।"भाजपा पर निशाना साधते हुए प्रियंका ने कहा कि विपक्षी दल भ्रष्टाचार से लड़ने की बात कर रहे हैं। कांग्रेस ने सूचना का अधिकार(आरटीआई) के रूप में देश के लोगों को भ्रष्टाचार से लड़ने का अचूक हथियार पहले ही दे दिया है।प्रियंका ने लोगों से कहा कि रायबरेली के विकास के लिए सोनिया गांधी को मजबूत करके फिर से दिल्ली भेजिए।


अपनी राय दें