• सत्ता मिली तो साफ होगी यमुना : राहुल

    गंगा की सफाई के लिए महात्वाकांक्षी गंगा एक्शन प्लान शुरू करने वाली कांग्रेस ने आज वायदा किया कि केंद्रीय सत्ता में आने पर यमुना की सफाई कराकर उसे स्वच्छ और निर्मल बनाया जाएगा। ...

    मथुरा !  गंगा की सफाई के लिए महात्वाकांक्षी गंगा एक्शन प्लान शुरू करने वाली कांग्रेस ने आज वायदा किया कि केंद्रीय सत्ता में आने पर यमुना की सफाई कराकर उसे स्वच्छ और निर्मल बनाया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार के असहयोग के कारण यमुना की सफाई का कार्य नहीं हो पाया और कांग्रेस के केंद्र की सत्ता में आने पर यमुना की सफाई योजना को गति देकर उसे निर्मल और स्वच्छ बनाया जाएगा।उन्होंने कहा, भाजपा-सपा और बसपा महिलाओं को आगे नहीं आने देना चाहतीं और यही वजह है कि महिला आरक्षण विधेयक पारित नहीं होने दिया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा कहती है कि वह महिलाओं को शक्ति देगी जबकि मध्य प्रदेश के एक मंत्री ने खुद स्वीकार किया है कि उनके राज्य में बीस हजार महिलाओं का कोई अता पता नहीं है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी की सरकार बनने पर दो हजार महिला पुलिस थाने खोले जाएंगे तथा 25 प्रतिशत महिलाओं को पुलिस में भर्ती किया जायेगा। उन्होंने कहा, यदि प्रगति ओर बढऩा है तो जाति और धर्म बंटवारा बंद करना पडेगा।    उन्होंने कहा कि यह चुनाव दो विचारधाराओं की लडाई है जिसमें एक विचारधारा हिदुत्व तक सीमित है जबकि दूसरी विचारधारा में हिन्दु, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी शामिल हैं और ये लोग जब मिलजुलकर काम करेंगे तभी सब की प्रगति होगी। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के भ्रष्टाचार समाप्त करने के वायदे पर सीधा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि गुजरात में गौतम अडानी को 45 हजार एकड भूमि एक रुपए वर्गमीटर के मूल्य पर दी गई जिसे बाद में अडानी द्वारा आठ सौ रुपये वर्गमीटर के भाव से बेचा जा रहा है।

अपनी राय दें