• मैक्सवेल की आंधी में उडे सनराइर्जस

    ग्लेन मैक्सवेल के तूफान ने आईपीएल में कहर बरपा रखा है और इस बार उनका शिकार बनी सनराइर्जस हैदराबाद की टीम 1...

    मैक्सवेल का तूफान जारी, लेकिन फिर शतक से चूके शारजाह !  ग्लेन मैक्सवेल के तूफान ने आईपीएल में चेन्नई और राजस्थान को उडाने के बाद सनराइर्जस हैदराबाद का भी सूर्य अस्त कर दिया। मैक्सवेल की 95 रन की आंधी से किंग्स इलेवन पंजाब ने हैदराबाद को मंगलवार को 72 रन से उडाकर आईपीएल ..सात में जीत की हैटि्रक पूरी कर ली।     ..मैन आफ द मैच.. मैक्सवेल ने मात्र 43 गेंदों में पांच चौके और नौ छक्के उडाकर 95 रन ठोकते हुए पंजाब को छह विकेट पर 193 रन के मजबूत स्कोर पर पहुंचा दिया। हैदराबाद की टीम शुरूआत से ही लडखडाती रही और 19.2 ओवर में 121 रन पर सिमट गई।     पंजाब अपनी लगातार तीसरी जीत से अंक तालिका में चोटी पर पहुंच गया है जबकि हैदराबाद को लगातार दूसरी हार का सामना करना पडा। मैक्सवेल लगातार तीसरी बार मैन आफ द मैच बने।     हैदराबाद की टीम कप्तान शिखर धवन .एक. आरोन फिंच ..19 डेविड वार्नर .8. और वाई वेणुगोपाल राव .11. को 49 के स्कोर तक गंवाने के बाद मुकाबले में नहीं खडी सकी। इरफान पठान पांच और डेरेन सैमी 15 रन बनाकर निपट गए।     लोकेश राहुल ने 27 गेंदों में एक चौके ओर एक छक्के की मदद से र्सवाधिक 27 रन बनाए। लक्ष्मीपति बालाजी ने मात्र 13 रन पर चार विकेट लेकर हैदराबाद की बल्लेबाजी को तारे दिखा दिये। अक्षर पटेल ने 20 रन पर दो विकेट और मिशेल जॉनसन ने 26 रन पर दो विकेट लिये। मैक्सवेल लगातार तीसरे मैच में शतक पूरा करने से चूके। वह मात्र 43 गेंदों में पांच चौकों और नौ गगनचुंबी छक्कों की मदद से 95 रन ठोककर आउट हुए 1उनकी इस तूफानी पारी ने हैदराबाद के गेंदबाजों के होश उडा दिए। मैक्सवेल ने इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 95 और राजस्थान रायल्स के खिलाफ 89 रन ठोके थे 1     25 वर्षीय इस आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का थोडा दुर्भाग्य रहा कि वह एक बार फिर शतक से दूर रह गये। लेग स्पिनर अमित मिश्रा पर लम्बा शाट खेलने की कोशिश वह लांग आफ पर डेरेन सैमी की कैच थमा बैठे। आउट होने के बाद उनके चेहरे पर शतक चूकने का अफसोस नहीं था बल्कि एक और मनोरंजक पारी खेलने की मुस्कराहट थी।    मैक्सवेल की विस्फोटक बल्लेबाजी का आलम यह था कि डेविड मिलर के साथ तीसरे विकेट के लिये 4.3 ओवर में 68 रन की साझेदारी में उनका योगदान 58 रन था।  मैक्सवेल ने मिश्रा की सबसे ज्यादा धुनाई की और उनकी गेंदों पर पांच छक्के मारे। मैक्सवेल ने र्कण शर्मा की गेदों पर दो तथा इरफान पठान और सैमी पर एक.एक छक्का मारा। उन्होंने 13 वें ओवर में मिश्रा पर लगातार तीन छक्के जडे। मिश्रा चार ओवर में 56 रन लुटाकर सबसे महंगे गेंदबाज रहे। हालांकि उन्होंने वीरेन्द्र सहवाग .30. और मैक्सवेल के विकेट झटके।    चेतेश्वर पुजारा के साथ ओपनिंग में उतरे सहवाग ने तीखे तेवर दिखाए और दोनों ने 6.4 ओवर में 51 रन की ओपनिंग साझेदारी कर डाली। सहवाग ने तीसरे ओवर में पठान की गेंदों पर एक छक्का और दो चौके उडाए। सहवाग ने भुवनेश्वर कुमार और मिश्रा पर भी छक्के जडे। पुजारा ने तूफानी गेंदबाज डेल स्टेन के पांचवे ओवर में तीन चौके लगाए।     सहवाग 22 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 30 रन बनाने के बाद मिश्रा की गेंद पर सैमी को कैच थमा बैठे। पुजारा ने 32 गेंदों पर 35 रन में छह चौके लगाए। उन्हें सैमी ने आउट किया। मिलर और कप्तान जार्ज बैली ने 10..10 रन बनाए।     भुवनेश्वर ने चार ओवर में मात्र 19 रन देकर मिलर. बैली और मिशेल जानसन .4. के विकेट झटके। हैदराबाद के गेंदबाजों में भुवनेश्वर ही एकमात्र ऐसे गेंदबाज रहे जो मैक्सवेल के तूफान के सामने डटकर खडे रहे। संक्षिप्त स्कोर ... किंग्स इलेवन पंजाब 20 ओवर में छह विकेट पर 193 हैदराबाद सनराइर्जस 19.2 ओवर में 121 रन   

अपनी राय दें