• शेयर बाजारों में मामूली गिरावट, सेंसेक्स 6.46 अंक नीचे

    देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को मामूली गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 6.46 अंकों की गिरावट के साथ 22,758.37 पर और निफ्टी 2.30 अंकों की गिरावट के साथ 6,815.35 पर बंद हुए। ...

    मुंबई | देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को मामूली गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 6.46 अंकों की गिरावट के साथ 22,758.37 पर और निफ्टी 2.30 अंकों की गिरावट के साथ 6,815.35 पर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 6.41 अंकों की तेजी के साथ 22,771.24 पर खुला और 6.46 अंकों यानी 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 22,758.37 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 22,853.03 के ऊपरी और 22,727.63 निचले स्तर को छुआ।सेंसेक्स के 30 में से 12 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। एलएंडटी (1.65 फीसदी), गेल (1.41 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (1.36 फीसदी), ओएनजीसी (0.94 फीसदी), और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (0.94 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई। गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे एसएसएलटी (4.01 फीसदी), विप्रो (2.80 फीसदी), एसबीआई (1.03 फीसदी), इंफोसिस (0.99 फीसदी) और मारुति सुजुकी (0.90 फीसदी)। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 5.25 अंकों की तेजी के साथ पर 6,822.90 पर खुला और 2.30 अंकों यानी 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ पर 6,815.35 बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 6,838.00 के ऊपरी और 6,806.25 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप सूचकांक में गिरावट और स्मॉलकैप में तेजी दर्ज की गई। मिडकैप 11.24 अंकों की गिरावट के साथ 7,386.17 पर और स्मॉलकैप 1.13 अंकों की तेजी के साथ 7,629.10 पर बंद हुए। बीएसई के 12 में से पांच सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। पूंजीगत वस्तु (1.19 फीसदी), तेल एवं गैस (1.15 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.27 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (0.16 फीसदी) और बैंकिंग (0.16 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई।गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे धातु (0.79 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.55 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.52 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.46 फीसदी) और वाहन (44 फीसदी)। बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1525 शेयरों में तेजी और 1324 में गिरावट दर्ज की गई और 125 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।

अपनी राय दें