• अमित शाह हत्या आरोपी : सिब्बल

    कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता नरेंद्र मोदी के करीबी अमित शाह हत्या के तीन मामलों में आरोपी हैं। शाह पर तीन लोगों सोहराबुद्दीन, कौसर बी और तुलसी राम प्रजापति की हत्या के आरोप हैं।...

    नई दिल्ली | कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता नरेंद्र मोदी के करीबी अमित शाह हत्या के तीन मामलों में आरोपी हैं। शाह पर तीन लोगों सोहराबुद्दीन, कौसर बी और तुलसी राम प्रजापति की हत्या के आरोप हैं।सिब्बल ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में सीबीआई रिपोर्ट की कुछ पंक्तियां पढ़ी और कहा कि इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि शाह इन तीनों की हत्या में शामिल रहे हैं। सिब्बल ने कहा, "तीन-तीन हत्याओं के आरोपी अमित शाह नरेंद्र मोदी के चुनाव प्रचार अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं।"उन्होंने कहा, "सबूतों से पता चलता है कि गुजरात के मुख्यमंत्री का कार्यालय सीधे तौर पर 2002 के इस हत्याकांड विवाद में शामिल है।" सिब्बल ने कहा कि दस्तावेजों से साफ पता चलता है कि गुजरात के मुख्यमंत्री के कार्यालय में तैनात ओएसडी (विशेष ड्यूटी अधिकारी) पराग शाह निलंबित भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी (आईपीएस) डी. जी. वंजारा और राजकुमार पांडियन के लगातार संपर्क में रहे हैं। सिब्बल ने कहा, "मैं आपके (पत्रकार) सामने यह दस्तावेज पढ़ कर सुना रहा हूं। मैं यह जानना चाहता हूं कि यह जांच बंद क्यों कर दी गई।"


अपनी राय दें