• विधायक राजेश समेत दर्जनों 'आप कार्यकर्ता गिरफ्तार

    दिल्ली के रोहिणी से आम आदमी पार्टी के विधायक राजेश गर्ग समेत 'आपÓ के दर्जनों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ...

    नई दिल्ली !   दिल्ली के रोहिणी से आम आदमी पार्टी के विधायक राजेश गर्ग समेत 'आपÓ के दर्जनों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पिछले 3-4 दिनों से राजेश गर्ग के नेतृत्व में आप कार्यकर्ता रोहिणी सेक्टर-9 के सर्वोदय विद्यालय में शिक्षा अधिकारी के दफ्तर में धरना-प्रदर्शन कर रहे थे।पुलिस का कहना है कि विधायक राजेश गर्ग उपशिक्षा अधिकारी कमला गोयल के चैंबर में जबर्दस्ती घुए गए। इसकी शिकायत गोयल ने पुलिस से की थी। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। सूत्रों का कहना है कि विधायक निजी स्कूलों में फीस बढ़ोतरी के विरोध में धरना दे रहे थे। प्रशांत विहार पुलिस ने शिक्षा अधिकारी कैप्टन संजीव दहिया के कार्यालय से विधायक राजेश गर्ग और आप कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया। 'आपÓ के विधायक ने स्कूलों पर दाखिले में गड़बड़ी करने के भी आरोप लगाए हैं। रोहिणी जोन में शिक्षा विभाग के कार्यालय में आप विधायक और कार्यकर्ता कई दिनों से धरना-प्रदर्शन कर रहे थे। पिछले दिनों पीतमपुरा में क्षेत्रीय निदेशक के ऑफिस में भी हंगामा हुआ। जोन-13 के शिक्षा कार्यलय में सुबह से देर शाम तक आप कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन किया था। धरने के लिए बाकायदा टेंट भी लगाए गए थे। प्रदर्शनकारी अधिकारी की कुर्सियों पर बैठकर खाना खाते भी दिखाई दिए थे। इसको लेकर अधिकारी काफी परेशान थे। इसके बाद पुलिस को मामले में दखल देना पड़ा। शिक्षा विभाग में महिला अधिकारी का कहना था कि कोर्ट के आदेश के बाद स्कूलों से दाखिले का आंकड़ा इकट्ठा किया जा रहा है, लेकिन हंगामे की वजह से कामकाज बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। हंगामा करने वालों पर अधिकारी ने भला-बुरा कहने और तरह-तरह की बयानबाजी का भी आरोप लगाया। एजुकेशन डिपार्टमेंट के सीनियर अधिकारियों का कहना है कि प्रदर्शन करने वाले विधायक और उनके समर्थक रोहिणी के सारे स्कूलों के खिलाफ जानकारी मांग रहे हैं। उन्हें यह कहा भी गया है कि अगर कोई शिकायत है तो लिखकर दें और सबूत होंगे तो जरूर कार्रवाई की जाएगी,  लेकिन हंगामा करने वाले कुछ सुनने को तैयार ही नहीं हैं।गवर्नमेंट स्कूल टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ओम सिंह ने शिक्षा कार्यालय का घेराव किए जाने की निंदा की थी। उन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर यह धरना खत्म नहीं किया गया तो टीचर्स भी जरूरी कदम उठाएंगे। दरअसल 'आपÓ के विधायक ने स्कूलों पर दाखिले में गड़बड़ी करने के आरोप लगाए हैं। विधायक राजेश गर्ग का कहना है कि स्कूल वाले डोनेशन मांग रहे हैं और स्कूलों के खिलाफ ऐक्शन होना चाहिए।

अपनी राय दें