• मैक्सवेल, मिलर के तूफान में उडा राजस्थान

    करिश्माई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल .89. और डेविड मिलर.नाबाद 51. की तूफानी पारियों से किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रायल्स के विशाल स्कोर को रविवार को बौना साबित करते हुये ...

    शारजाह !  करिश्माई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल .89. और डेविड मिलर.नाबाद 51. की तूफानी पारियों से किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रायल्स के विशाल स्कोर को रविवार को बौना साबित करते हुये आईपीएल. 7 में लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली।      मैक्सवेल .मिलर के तूफान में राजस्थान का पांच विकेट पर 19। रन का स्कोर तहस.नहस हो गया 1 पंजाब ने 18.4 ओवर में ही तीन विकेट पर 193 रन बनाकर मजबूत लक्ष्य को जैसे मजाक बना दिया। पंजाब ने आठ गेंद शेष रहते सात विकेट से जीत हासिल की 1      मैक्सवेल ने मात्र 45 गेंदों पर 89 रन में आठ चौके और छह छक्के ठोके जबकि मिलर ने मात्र 19 गेंदों पर नाबाद 51 रन में छह गगनचुंबी छक्के उडाए। चेतेश्वर पुजारा ने 38 गेंदों पर नाबाद 40 रन का उपयोगी योगदान दिया 1मैक्सवेल ने पिछले मैच में 95 और मिलर ने नाबाद 54 रन ठोककर चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 206 रन का लक्ष्य 18.5 ओवर में हासिल किया था और अब वहींकारनामा उन्होंने राजस्थान के खिलाफ दोहरा दिया।     .मिलियन डालर बेबी. के नाम से मशहूर मैक्सवेल ने पुजारा के साथ तीसरे विकेट लिए 11.1 ओवर में 116 रन की साझेदारी की जबकि मिलर और पुजारा ने चौथे विकेट के लिए 4.5 ओवर में अविजित 67 रन ठोक डाले।     पंजाब ने वीरेन्द्र सहवाग.2. और रिद्धिमान साहा.2. को दस के स्कोर तक गंवाया। लेकिन इसके बाद पहले मैक्सवेल और फिर मिलर कहर बनकर राजस्थान के गेंदबाजों पर टूट पडे।     मैक्सवेल ने सातवें ओवर में जेम्स फाकनर पर दो छक्के . 11वें ओवर में रजत भाटिया पर तीन चौके. 12वें ओवर में धवल कुलर्कणी पर चार चौके और 13वें ओवर में भाटिया पर दो छक्के जडे।     मिलर ने और भी खतरनाक तेवर दिखाते हुए 18वें ओवर में कुलक र्णी पर चार छक्के और अगले ओवर में फाकनर पर छक्का मारकर मैच समाप्त कर दिया। मैक्सवेल .मैन आफ द मैच. बने। कुलर्कणी ने चार ओवर में50 रन. फाकनर ने 3.4 ओवर में 45 रन और भाटिया ने तीन ओवर में 38 रन लुटाए। राजस्थान ने युवा विकेटकीपर संजू सैम्सन .52. और कप्तान शेन वाटसन .50. के आतिशी अर्धशतकों से पांच विकेट पर 19। रन का विशाल स्कोर बनाया। लेकिन मैक्सवेल और मिलर के तूफान ने यह भी छोटा साबित हुआ।     सैम्सन ने 34 गेंदों पर 52 रन में तीन चौके और चार छक्के उडाए 1 वाटसन ने 29 गेंदों पर 50 रन में पांच चौके और तीन छक्के ठोके 1 सैमसन और वाटसन ने तीसरे विकेट के लिये सात ओवर में 74 रन की ताबडतोड साझेदारी की 1      ओपनर अभिषेक नायर ने 20 गेंदों पर 23 रन में दो चौके और एक छक्का. स्टीवन स्मिथ ने मात्र 15 गेंदों पर नाबाद 27 रन में पाच चौके. अजिंक्या रहाणे ने आठ गेंदों पर 13 रन में दो चौके. स्टुअर्ट बिन्नी 12 रन में एक छक्का और जेम्स फाकनर ने नाबाद आठ रन में एक छक्का लगाया 1      पंजाब के लेफट आर्म स्पिनर मुरली कार्तिक सबसे मंहगे साबित हुये। उनके चार ओवर में 51 रन पडे और उन्हें एक विकेट मिला 1 लक्ष्मीपति बालाजी ने चार ओवर में 46 रन और परविंदर अवाना ने चार ओवर में 40 रन दिये 1 मिशेल जानसन ने 29 रन पर एक विकेट और अक्षर पटेल ने 22 रन पर एक विकेट लिया 1      राजस्थान ने पहले दस ओवर में जहां 85 रन बनाये थे वहीं अगले दस ओवर में उसने 106 रन ठोक डाले 1 कार्तिक के पारी के 12 वें ओवर में 21 रन और बालाजी के 18 वें ओवर में 15 रन पडे 1

अपनी राय दें