• आईपीएल भ्रष्टाचार जांच समिति में रवि शास्त्री शामिल होंगे

    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रवि शास्त्री को तीन सदस्यी जांच दल में शामिल करने का फैसला लिया। ...

    मुंबई !   भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रवि शास्त्री को तीन सदस्यी जांच दल में शामिल करने का फैसला लिया। बोर्ड इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से संबंधित भ्रष्टाचार के मामलों की जांच के लिए सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष इस जांच दल का प्रस्ताव रखेगा।जानकार सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि बोर्ड की कार्य समिति की रविवार को हुई बैठक में इस जांच समिति में शास्त्री के अलावा केंद्रीय जांच ब्यूरो के पूर्व अध्यक्ष आर.के. राघवन और कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जे.एन. पटेल को शामिल करने का निर्णय लिया गया है।सूत्रों ने कहा कि पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी के नाम पर भी विचार किया गया था। बोर्ड के सचिव संजय पटेल ने हालांकि कोई भी नाम बताने से इंकार किया।बैठक के बाद पटेल ने संवाददाताओं से कहा, "हमने सर्वोच्च न्यायालय के सामने प्रस्तावित की जाने वाली तीन सदस्यीय जांच समिति को आखिरी रूप दे दिया है, लेकिन अदालत के सम्मान का ध्यान रखते हुए मैं उनके नाम नहीं बता सकता हूं।"बीसीसीआई मंगलवार को सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष शास्त्री, राघवन और पटेल को शामिल कर तीन सदस्यीय जांच समिति गठित करने का प्रस्ताव रखेगी।बीसीसीआई की कार्य समिति की बैठक में पूर्व अध्यक्ष शशांक मनोहर सहित अन्य सदस्यों ने हिस्सा लिया।सूत्रों ने बताया कि मनोहर ने राघवन के नाम का विरोध किया था, लेकिन उन्हें किसी का समर्थन नहीं मिला।

अपनी राय दें