• क्या BJP आडवाणी को भी पाकिस्तान भेजेगी?

    भाजपा नेता गिरिराज सिंह के बयान पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस ने पूछा है कि क्या मोदी विरोध के कारण भाजपा लालकृष्ण आडवाणी सहित कुछ और नेताओं को भी पाकिस्तान भेज देगी?...

    नई दिल्ली !   भाजपा नेता गिरिराज सिंह के बयान पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस ने पूछा है कि क्या मोदी विरोध के कारण भाजपा लालकृष्ण आडवाणी सहित कुछ और नेताओं को भी पाकिस्तान भेज देगी? भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बिहार इकाई के नेता गिरिराज सिंह ने एक चुनावी रैली में कहा, "जो लोग नरेंद्र मोदी का विरोध कर रहे हैं वे पाकिस्तान की तरफ देख रहे हैं और ऐसे लोगों को पाकिस्तान में शरण लेनी होगी न कि वे भारत में रह पाएंगे।"इस पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कांग्रेस के प्रवक्ता मीम अफजल ने आईएएनएस से कहा, "आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, सुषमा स्वराज सरीखे कई नेता मोदी के खिलाफ हैं। क्या उन्हें भी पाकिस्तान भेजा जाएगा?"अफजल ने आगे पूछा है, "अन्य दलों के नेता लालू प्रसाद, ममता बनर्जी, नीतीश कुमार, जयललिता को भी पाकिस्तान भेजा जाएगा?"उन्होंने कहा है, "यह सस्ती लोकप्रियता के लिए दिया गया चलताऊ बयान है। इस देश के 70 से 80 फीसदी लोग भाजपा को वोट नहीं देने जा रहे, क्या उन सभी को पाकिस्तान भेजा जाएगा? क्या भाजपा ने नवाज शरीफ से कहा है कि उन्हें भारत के 70 से 80 फीसदी लोगों को अपने यहां शरण देनी होगी?"उन्होंने आगे पूछा है, "क्या ऐसे लोगों को पासपोर्ट देकर भेजा जाएगा या फिर उन्हें सिर्फ सीमा की दूसरी तरफ खदेड़ दिया जाएगा?"

अपनी राय दें