• बिहार बीजेपी नेता गिरिराज के खिलाफ एफआईआर दर्ज

    नरेंद्र मोदी के विरोधियों को पाकिस्तान जाना होगा जैसा गैरजिम्मेदाराना बयान देने वाले बिहार बीजेपी नेता गिरिराज सिंह के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है....

    मोदी के विरोधियों को पाकिस्तान जाना होगा बोकारो !  नरेंद्र मोदी के विरोधियों को पाकिस्तान जाना होगा जैसा गैरजिम्मेदाराना बयान देने वाले बिहार बीजेपी नेता गिरिराज सिंह के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. देवघर पुलिस ने गिरिराज के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. देवघर के एसडीएम जे. सामंत ने कहा कि हमने गिरिराज के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है. साथ ही उनके साथ मंच पर मौजूद लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है.चुनावी मौसम में नेताओं की बेतुकी बयानबाजी जारी है. इसबार बारी बिहार के बीजेपी नेता गिरिराज सिंह की थी. गिरिराज ने बोकारो में एक चुनावी सभा में कहा कि मोदी को रोकने वाले लोग पाकिस्तान परस्त हैं. गिरिराज ने कहा कि पाकिस्तान परस्त लोग हैं जो मोदी को रोकना चाहते हैं. वो वही लोग हैं जिनका मक्का मदीना पाकिस्तान है, राजनैतिक मक्का मदीना पाकिस्तान है. ये लोग नहीं चाहते कि पाकिस्तान भारत के सामने घुटने टेके.इससे पहले दुमका में भी एक रैली में गिरिराज सिंह ने कहा कि जो लोग मोदी का विरोध कर रहे हैं, सरकार बनने पर हम उनको पाकिस्तान भेज देंगे. बाद में इस पर सफाई देते हुए गिरिराज ने कहा कि मैंने ये कहा था कि अगर पाकिस्तान मोदी को रोकना चाहता है, कुछ खास तरह के लोग रोकना चाहते हैं तो वो रुकने वाले नहीं हैं.हाल ही में बीजेपी के उत्तर प्रदेश प्रभारी अमित शाह बदले वाले अपने विवादित बयान के बाद मुश्किल में आ गए थे. चुनाव आयोग ने उनकी रैलियों और जनसभाओं पर रोक लगा दी थी. हालांकि बाद में अफसोस जाहिर करने के बाद चुनाव आयोग ने उन पर लगी रोक हटा ली. लेकिन अब गिरिराज सिंह के आपत्तिजनक बयान पर निशाना साधते हुए कांग्रेस, आरजेडी और जेडीयू ने चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है.कांग्रेस नेता अहमद पटेल हम तो शुरू से कह रहे हैं उनका गुप्त एजेंडा है. आज बाहर आ गया. इस तरह के बयान देश के हित में नहीं हैं. चौतरफा हो रहे विरोध के मद्देनजर बीजेपी ने गिरिराज सिंह के बयान से खुद को तो अलग कर लिया. लेकिन यह कहने से नहीं चूकी कि विपक्षी पार्टियों के नेता भी आपत्तिजनक बयान दे रहे हैं. पर जहां तक सवाल गिरिराज के खिलाफ पार्टी स्तर पर कार्रवाई का है तो उसपर भी बीजेपी ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया.नरेंद्र मोदी के बयान से बीजेपी ने किनारा कर लिया है. पार्टी प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने कहा कि पार्टी ऐसे बयानों का समर्थन नहीं करती और गिरिराज के ये विचार उनके निजी हैं. वहीं गिरिराज ने कहा कि वे अपने बयान पर कायम है. पाक सहित कई लोग मोदी को रोकना चाहते हैं और देश में भी उनके समर्थक है. ये देशद्रोही ताकतें हैं.वहीं, चुनाव आयोग ने साफ कर दिया है कि गिरिराज सिंह के बयान पर जांच की जा रही है. जाहिर है ऐसे में यह सवाल तो उठेगा कि एक तरफ नरेंद्र मोदी हर मंच से विकास, सुशासन, भ्रष्टाचार की बात कर रहे हैं तो दूसरी तरफ उनके ही नेता क्यों भड़काऊ और सांप्रदायिक भाषण दे रहे हैं.

अपनी राय दें